Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया. हादसे में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई.
Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह भीषण हादसे हो गया. हादसे में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई. कटका के पास हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पार कर रहे दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.
कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे पर हादसा
क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पैदल यात्री कई मीटर दूर जा गिरे. उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों की पहचान प्रयागराज के सोरांव निवासी श्याम कृष्ण यादव (55) और उनके बेटे अनुराग यादव (30) के रूप में हुई है, जो कार में सवार थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए दो राहगीरों की पहचान सरोज (40) और भोलू (35) के रूप में हुई है. कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे पर कार अनियंत्रित होने से हुए हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई.
प्रयागराज से वाराणसी जा रही थी कार
प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका भारत पेट्रोलियम के समीप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई. जिसमें सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर व खलासी खाना खाने के बाद अपने ट्रक के पास जा रहे थे कि अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए. जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भदोही मंडलीय अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में खलासी ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में कार में सवार पिता श्यामकृष्ण यादव और पुत्र अनुराग यादव के साथ ही अज्ञात ट्रक ड्राइवर व खलासी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि कार सवार मृत पिता-पुत्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
