Shivganga Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में दो सराकारी बसों की आमने-सामने से भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 54 लोग घायल हैं.
1 December, 2025
Shivganga Bus Accident: तमिलनाडु में रविवार देर रात को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में दो सराकारी बसों की आमने-सामने से भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 54 लोग घायल हैं. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पूरी बस के परखच्चे उड़ गए. पीएम मोदी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
आमने सामने हुई थी टक्कर
पुलिस ने बताया कि रविवार को यहां के पास दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 54 घायल हो गए. एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक, शाम को हुए इस हादसे में सभी 11 लोगों (9 महिलाएं, 2 पुरुष ) की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया. हादसे की वजह के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह आमने-सामने की टक्कर थी, वजह साफ नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.”
शिवगंगा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एक सीनियर डॉक्टर ने रिपोर्टर्स को बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों की देखभाल और इलाज के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. यह हादसा कराईकुडी से लगभग 15 km दूर, तिरुपत्तूर-पिल्लयारपट्टी रूट पर नचियापुरम पुलिस लिमिट के तहत तिरुपत्तूर के पास वैरावनपट्टी में हुआ.
मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु में शिवगंगा के पास हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया. मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “तमिलनाडु के शिवगंगा में हुए हादसे में लोगों की मौत बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं.” प्रधानमंत्री ने हर मृतक के परिवार वालों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. PMO के एक बयान में कहा गया कि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
The loss of lives due to a mishap in Sivaganga, Tamil Nadu is deeply saddening. My thoughts are with those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) December 1, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…
राज्य सरकार भी देगी तीन लाख
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे और लोगों की मौत पर दुख जताया. CM ने कहा कि उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और जिले के इंचार्ज मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन को प्रभावित लोगों की हर तरह से मदद करने और घायलों का सही इलाज पक्का करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की. CM ने मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें- नशीली दवाओं के खिलाफ व्यापक रणनीति की जरूरत, बदलनी होगी पुलिस की छवि: PM मोदी
