Home मनोरंजन Rashmika Mandanna की Thamma से Troll 2 तक, देखें OTT पर इस हफ्ते क्या आया है नया

Rashmika Mandanna की Thamma से Troll 2 तक, देखें OTT पर इस हफ्ते क्या आया है नया

by Preeti Pal
0 comment
Ayushmann Khurrana की Thamma से Troll 2 तक, देखें OTT पर इस हफ्ते क्या आया है नया

New OTT Release: इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन का पूरा पिटारा खुल चुका है. यही वजह है कि आज आपके लिए लेटेस्ट फिल्मों और सीरीज़ की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

01 December, 2025

New OTT Release: अगर आप हर हफ्ते अपनी वॉचलिस्ट में कुछ नया एड करने के लिए तैयार रहते हैं, तो 1 से 7 दिसंबर के बीच आने वाली ये OTT रिलीज़ आपके लिए परफेक्ट रहेंगी. इस बार प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, रोमांस, हॉरर, फैमिली ड्रामा और फैंटेसी का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो एक बार शुरू किया, तो बिंज मोड ऑन होना तय है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थम्मा’ से लेकर बहुत कुछ है. ऐसे में आप भी अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लें.

Troll 2

नॉर्वे की सस्पेंस भरी दुनिया में फिर से कदम रखने का वक्त आ गया है. इस सीक्वल में नोरा, एंड्रियास और कैप्टन क्रिस एक नए और पहले से ज्यादा खतरनाक ट्रोल को रोकने की कोशिश में लग जाते हैं. जैसे ही गुफाओं से निकला ये बड़ा ट्रोल देशभर में तबाही मचाना शुरू करता है, वैसे ही टीम को इतिहास के सबसे बड़े खतरे का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म 1 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यानी अगर आपको एक्शन, माइथोलॉजी और बड़े लेवल पर थ्रिल देखना पसंद है, तो ये आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Thamma

आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना), एक टीवी रिपोर्टर, जंगल में भालू के हमले से बचते-बचते रह जाता है. उसे बचाती है एक लड़की जिसका नाम है ताड़का (रश्मिका मंदाना), जो एक खास जनजाति ‘बेताल’ के परिवार से है. आलोक धीरे-धीरे उनकी डरावनी परंपराओं में उलझ जाता है. जनजाति का मुखिया (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) आलोक को बलिदान के लिए चुनता है, तब ताड़का नियम तोड़कर उसे बचाती है. फिर यहीं से शुरू होती है दोनों की अनोखी लव स्टोरी. ये ‘मड्डॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ की 5वीं फिल्म है. ये फिल्म 2 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर रेंट पर होगी.

यह भी पढ़ेंः Tere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

My Secret Santa

क्रिसमस थीम पर बनी ये रोमांटिक कॉमेडी सिंगल मॉम टेलर की कहानी है. उसे अपनी बेटी के स्नोबोर्डिंग स्कूल का खर्च और किराया पूरा करने के लिए नौकरी की जरूरत होती है. तभी उसे एक लग्जरी रिसॉर्ट में आदमी बनकर नौकरी पाने का मौका मिलता है. परेशानी तब शुरू होती है जब वो रिसॉर्ट मैनेजर मैथ्यू के प्यार में पड़ जाती है. हंसाने और दिल छूने वाला ये हल्का-फुल्का रोमांस हॉलीडे सीजन के लिए परफेक्ट है. आप इसे 3 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

Good Boy

अपने दादा का पुराना फार्महाउस विरासत में मिलने के बाद टॉड अपने वफादार कुत्ते इंडी के साथ नई जिंदगी शुरू करने आता है. लेकिन घर की खाली दीवारें और आवाजें जल्द ही डरावनी बन जाती हैं. इंडी को महसूस होता है कि घर में कुछ बहुत ही खतरनाक चीज़ है. कुल मिलाकर लगभग पूरी कहानी कुत्ते के नजरिए से दिखाई गई है, जो इसे एक अनोखी और दिल दहला देने वाली हॉरर कहानी बनाती है. ये फिल्म बुक माई शो पर 4 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

Stephen

ये तमिल थ्रिलर एक साइकेट्रिस्ट और एक सस्पेक्ट के बीच चल रहे मेंटल गेम की कहानी है. एक आदमी पुलिस स्टेशन में 8 लड़कियों के मर्डर का आरोप कुबूल करता है. जैसे-जैसे उसके सेशन आगे बढ़ते हैं, सच और झूठ की सीमाएं धुंधली होने लगती हैं. 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली ये फिल्म आपको जरूर एंटरटेन करेगी.

The Great Pre-Wedding Show

एक छोटे कस्बे का वेडिंग फोटोग्राफर रमेश, अमीर क्लाइंट्स के प्री-वेडिंग शूट का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लेता है. मुसीबत तब शुरू होती है जब उसके असिस्टेंट से मेमोरी कार्ड खो जाता है. इस गलती को छिपाने के लिए वो ऐसे-ऐसे जुगाड़ करता है, कि उसी की हालात बिगड़ने लगती है. अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद है, तो आप इसे 5 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Ranveer Singh की नई फिल्म Dhurandhar पर छिड़ा विवाद, फैमिली ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?