National Herald Case: राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि यह राजनीतिक बदला है.
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मुसीबतें उस वक्त बढ़ गईं, जब ED की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली. इसको लेकर कांग्रेस नेता से लेकर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Dy CM DK Shivakumar) ने सोमवार को BJP पर ‘पॉलिटिकल बदला’ लेने का आरोप लगाया. वहीं, शिवकुमार ने दिल्ली पुलिस के कदम को गलत बताया और कहा कि परेशान करने की भी एक हद होती है. बता दें कि ED इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है, जिसमें आरोप लगाया कि पार्टी के पहले परिवार ने अपने फायदे के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.
राजनीतिक बदला लेने की कोशिश
रिपोर्टर के एक सवाल का जवाब देते सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि राजनीतिक बदले के लिए किया जा रहा है और बीजेपी इसमें अहम रोल निभा रही है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड सोनिया या राहुल गांधी की प्रॉपर्टी नहीं है. वे प्रेसिडेंट के तौर पर सिर्फ शेयर्स के कस्टोडियन थे और जवाहरलाल नेहरू के जमाने से ये वहां पर हैं. साथ ही यंग इंडिया या नेशनल हेराल्ड एक पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा है. इस मामले में शिवकुमार ने कहा कि मोतीलाल वोहरा और अहमद पटेल भी इसके हिस्सा हैं और उनके समय में कांग्रेस पार्टी के हितों की रक्षा के लिए फैसले लिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीताराम केसरी के समय पार्टी खत्म हो रही थी, तो उस वक्त हम सोनिया गांधी के पास गए और उनसे कांग्रेस की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया. साथ ही उनकी लीडरशिप में हमने 10 साल तक इस देश में राज किया, जिसमें एक इकोनॉमिस्ट मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया.
राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता
इसके अलावा केंद्र सरकार पर पॉलिटिकल टॉर्चर का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि यह जलन है और राहुल गांधी को ऐसी चीजों की कोई परवाह नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल को जेल में भी डाल देंगे तो उन्हें इसकी भी कोई परवाह नहीं है. शिवकुमार ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस बदले से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है. यह सिर्फ आपके नैतिक मूल्यों को दिखाएगा कि आप कैसे विपक्ष को जेल में डालने की कोशिश कर रहे हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि आइए सड़कों पर जनता के बीच और चुनावों में इसका सामना करें. परेशान और विभिन्न संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करके विपक्ष को टॉर्चर करने का काम नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें- रविवार को सुधार-सोमवार को बेकार! आज फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में दिल्ली का AQI, NCR में भी जहरीली हवा
