Home Top News बंगाल में दंगल! EC ऑफिस के बाहर BLO का भारी प्रदर्शन, BJP डेलिगेशन के खिलाफ लगे नारे

बंगाल में दंगल! EC ऑफिस के बाहर BLO का भारी प्रदर्शन, BJP डेलिगेशन के खिलाफ लगे नारे

by Live Times
0 comment
BLO Protest in Bengal

BLO Protest in Bengal: बीएलओ अधिकार रक्षा कमेटी के सदस्यों ने आज चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर भारी प्रदर्शन किया. इस बीच वहां BJP नेता सुवेंदु अधिकारी मीटिंग के लिए पहुंचे और विवाद और बढ़ गया.

1 December, 2025

BLO Protest in Bengal: पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर प्रक्रिया ने राज्य में राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है. काम का ज्यादा बोझ होने के कारण बीएलओ अब प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं. सोमवार को पश्चिम बंगाल के CEO के ऑफिस के बाहर तनाव बढ़ गया, जब बीएलओ अधिकार रक्षा कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. बीएलओ कमिटी ने दफ्तर के बाहर भारी हंगामा किया. उन्होंने नारे लगाए और पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की ठीक उसी समय BJP नेता सुवेंदु अधिकारी और कई MLA EC अधिकारियों के साथ तय मीटिंग के लिए पहुंचे.

BJP के खिलाफ लगे नारे

कमिटी के सदस्यों ने दोपहर में अपना प्रदर्शन तेज कर दिया. पिछले कुछ दिनों से बूथ लेवल ऑफिसर CEO के ऑफिस के बाहर काम करने के लिए बेहतर हालात की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुवेंदु अधिकारी के दौरे से पहले पुलिस ने इलाके को घेर लिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और BJP डेलीगेशन को निशाना बनाकर “वापस जाओ” के नारे लगाए.

मीटिंग में पहुंचे सुवेंदु अधिकारी

अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ कमिटी के सदस्यों की ऑफिस के बाहर जमा हुए BJP कार्यकर्ताओं के साथ तीखी बहस हुई. जब सुरक्षाकर्मी व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, तो दोनों तरफ से नारे और जवाबी नारे लगे. हंगामे के बीच, सुवेंदु अधिकारी और BJP नेता CEO के ऑफिस में घुसने में कामयाब रहे और अपना मेमोरेंडम सौंपा. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बाहर विरोध प्रदर्शन के बावजूद मीटिंग बिना किसी रुकावट के चली.

चुनाव अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया

BLO अधिकार रक्षा कमेटी ने एडमिनिस्ट्रेशन पर चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एक्सरसाइज के दौरान BLO पर दबाव डालने का आरोप लगाया है, इस आरोप को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. इस बीच, BJP ने आरोप लगाया कि यह प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था और इसका मकसद उनके डेलीगेशन के दौरे में रुकावट डालना था. चुनाव अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन पर कमेंट करने से मना कर दिया. एक सीनियर अधिकारी ने कि जब सुवेंदु अधिकारी, कई BJP MLA के साथ, अधिकारियों से मिलने CEO के ऑफिस पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए और पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की.

बीएलओ कमिटी की मांग

बीएलओ SIR की डेडलाइन को दो महीने और बढ़ाकर “बहुत ज़्यादा काम के बोझ” से राहत पाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा मृतक BLO के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है. अधिकारी और दूसरे BJP MLA चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर मनोज कुमार अग्रवाल और स्पेशल रोल ऑब्जर्वर सुब्रत गुप्ता से मिलने के लिए ऑफिस में घुसे, तब भी विरोध जारी रहा.

यह भी पढ़ें- ‘ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए..’, शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी का विपक्ष को सख्त संदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?