West Bengal SIR : एसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच में घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC मृत वोटरों को लिस्ट में शामिल करने में जुटी है.
West Bengal SIR : पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की जा रही है और विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में थोड़ी उल्टी गंगा बह रही है. वहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikar) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रशासन पश्चिम बंगाल में चल रहा है SIR के दौरान वोटर लिस्ट में मरे हुए वोटरों के नाम बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कुलतली के BDO के एक लीक हुए WhatsApp मैसेज का हवाला देते हुए कहा कि मृत वोटरों को लिस्ट में शामिल किया जा रहा है. इस पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
अधिकारियों पर बनाया जा रहा दबाव
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कथित चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि साउथ 24 परगना जिले के कुलतली, जॉयनगर और आस-पास के इलाकों में बूथ-लेवल अधिकारियों पर मृत वोटरों को लिस्ट में शामिल किए जाने पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि SIR प्रोसेस को प्रभावित करने के लिए प्रशासनिक मशीन का उपयोग धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशानिर्देश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि कई जगहों पर BDO का इस्तेमाल ऐसी गड़बड़ियों के लिए किया जा रहा है. क्या प्रशासन ECI के नियमों को तोड़कर ऐसे निर्देश जारी कर सकता है? इस घटना की उन्होंने कमीशन से जांच करने और कार्रवाई करने की अपील की है.
बीजेपी के पास कुछ करने के लिए नहीं
आपको बताते चलें कि बीजेपी काफी लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है कि वह अपने वोट बैंक को बचाने के लिए कथित तौर पर नकली वोटरों, मरे हुए वोटरों और दूसरे देश गए वोटरों को बनाए के लिए SIR का लगातार विरोध कर रही है. सुवेंदु अधिकारी ने चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर मनोज अग्रवाल से मुलाकात की और SIR के बारे में कुछ मांगे रखीं. मीटिंग के दौरान उन्होंने रुलिंग टीएमसी के पोल कंसल्टेंट I-PAC द्वारा बिना इजाज़त के एक्सेस का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि I-PAC को डेटा एंट्री सिस्टम एक्सेस कैसे मिलता है? दूसरी तरफ टीएमसी ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टीएमसी इन बेबुनियाद दावों को खारिज करती है. साथ ही विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी मनगढ़ंत साजिश रचने का काम कर रहे हैं, क्योंकि इस वक्त बीजेपी के पास कुछ भी देने के लिए बचा नहीं है. वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की कहानी को गढ़ने काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व PM खालिद जिया की हालत नाजुक, UK की एक मेडिकल टीम बांग्लादेश पहुंची; सिक्योरिटी तैनात
