Home मनोरंजन Dhurandhar की एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त, पहले दिन Ranveer Singh तोड़ पाएंगे Tere Ishk Mein का रिकॉर्ड?

Dhurandhar की एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त, पहले दिन Ranveer Singh तोड़ पाएंगे Tere Ishk Mein का रिकॉर्ड?

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar

Dhurandhar Advance Booking: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग की वजह से मेकर्स को थोड़ी टेंशन हो सकती है.

03 December, 2025

Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ इस शुक्रवार दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले से शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआती रफ्तार ठीक-ठाक रही, लेकिन अब एडवांस बुकिंग थोड़ी सुस्त पड़ती दिख रही है, जो मेकर्स के लिए जरूर चिंता पैदा कर सकती है. बीती रात 11 बजे (2 दिसंबर 2025) तक धुरंधर ने PVR, Inox और Cinepolis जैसी टॉप नेशनल चेन में टोटल 40,000 टिकट बेच लिए थे. इसे देखकर कहा जा सकता है कि कल तक एडवांस बुकिंग की स्पीड अच्छी थी, लेकिन आज की धीमी रफ्तार से साफ है कि पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने के लिए रणवीर सिंह की फिल्म को अगले दो दिनों में अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

यह भी पढ़ेंःजब पाकिस्तान जाकर फूट-फूटकर रोए Dev Anand, पढ़ें सदाबहार हीरो से जुड़े दिलचस्प किस्से

2 दिनों का खेल

अगर अगले एक-दो दिन में ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग में उछाल आता है, तो फिल्म आसानी से 1 लाख टिकट का आंकड़ा पार कर सकती है. यानी फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग 1.25 लाख टिकट पर बंद हो सकती है. हालांकि, ये पूरा खेल अब आने वाले दिनों की तेजी पर डिपेंड करेगा. फिलहाल के ट्रेंड्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ का ओपनिंग कलेक्शन 14 से 18 करोड़ रुपये नेट के बीच रहने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट और बजट को देखते हुए ये ओपनिंग उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं मानी जाएगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस का असली खेल फिल्म रिलीज़ के बाद ही शुरू होता है. ऐसे में अगर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो शाम और रात के शो की स्पॉट बुकिंग इसकी कमाई को और ऊपर खींच सकती है.

Dhurandhar
Dhurandhar

सेंसर रिपोर्ट

फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है और इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है. फिल्म की कास्ट वाकई में काफी दमदार है. रणवीर सिंह के साथ इसमें संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स लीड रोल निभा रहे हैं. वैसे ‘उरी’ के बाद ये आदित्य धर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके अलावा ‘धुरंधर’ सच्ची घटनाओं से इंस्पायर एक स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में आर माधवन का लुक और रोल NSA अजीत डोभाल से इंस्पायर है. दूसरी तरफ रणवीर सिंह का रोल भारत के ब्रेव पैरा स्पेशल फोर्स ऑफिसर मेजर मोहित शर्मा से इंस्पायर बताया जा रहा है. ऐसे में फैन्स के पास ‘धुरंधर’ देखने की कई वजह हैं. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर सीधे थिएटर के काउंटर से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मां की मौत बन गई मीम! Janhvi Kapoor का मीडिया पर जोरदार वार, क्या आप जानते हैं वजह?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?