Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. जबकि मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए.
Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. जबकि मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए. बुधवार को हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए और राज्य पुलिस की विशेष इकाई जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान भी शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी का एक और जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
हथियार और गोला-बारूद बरामद
उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के डीआरजी, राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान इस अभियान में शामिल हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा घटनास्थल से सिंगल लोडिंग राइफल (एसएलआर), .303 राइफल और अन्य हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है. आईजीपी ने कहा कि घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और वह खतरे से बाहर बताया गया है.
मुख्य धारा में शामिल हों नक्सलीः पट्टिलिंगम
उन्होंने कहा कि जवान के आगे के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की गई है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि पश्चिम बस्तर संभाग में पड़ने वाले मुठभेड़ स्थल पर सुदृढीकरण दल भेजे गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षा बलों की नवीनतम कार्रवाई के साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 270 नक्सली मारे गए हैं. उनमें से 241 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए. केंद्र ने वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 की समय सीमा तय की है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पट्टिलिंगम ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में हिरासत में युवक की हत्या: एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच CID के हवाले
