Indigo Flights Cancelled: इंडिगो ने अलग-अलग एयरपोर्ट पर 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दीं. बुधवार को कई सर्विस में देरी हुई क्योंकि एयरलाइन कई दिक्कतों का सामना कर रहा है.
4 December, 2025
Indigo Flights Cancelled: इंडिगो एयरलाइन के ऊपर संकट गहराया है. इंडिगो ने अलग-अलग एयरपोर्ट पर 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दीं. बुधवार को कई सर्विस में देरी हुई क्योंकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को मुख्य रूप से क्रू की कमी के कारण ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एविएशन वॉचडॉग DGCA ने कहा कि वह इंडिगो की फ़्लाइट में रुकावटों की जांच कर रहा है और एयरलाइन से मौजूदा स्थिति के कारणों के साथ-साथ फ़्लाइट कैंसिलेशन और देरी को कम करने के प्लान बताने को कहा है.
बेंगलुरु-दिल्ली एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद समेत अलग-अलग एयरपोर्ट पर इंडिगो की 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कम से कम 42 फ्लाइट्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट्स, मुंबई एयरपोर्ट पर 33 और हैदराबाद एयरपोर्ट पर 19 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं. इसके अलावा, कई फ्लाइट्स में देरी हुई.
कई दिक्कतों से जूझ रहा इंडिगो
इंडिगो द्वारा घोषित कैलिब्रेटेड एडजस्टमेंट के हिस्से के रूप में, फ़्लाइट कैंसिल और रीशेड्यूल होंगी. बुधवार को एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी देखी गई क्योंकि सैकड़ों यात्रियों को सर्विस कैंसिल होने और लंबे समय तक देरी होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “चुनौतियों में छोटी-मोटी टेक्नोलॉजी गड़बड़ियां, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में भीड़ बढ़ना और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) को लागू करने से हमारे ऑपरेशन पर इतना बुरा असर पड़ा कि इसकी उम्मीद करना मुमकिन नहीं था.”
FDTL नियमों के कारण क्रू में आई कमी
एक सूत्र ने बताया, “FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) नियमों के दूसरे फेज के लागू होने के बाद से इंडिगो को क्रू की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और सभी एयरपोर्ट पर ऑपरेशन में भारी देरी हो रही है. नए FDTL नॉर्म्स, जिनमें हफ़्ते में आराम का समय बढ़ाकर 48 घंटे करना, रात के घंटे बढ़ाना और रात में लैंडिंग की संख्या पहले के छह के मुकाबले सिर्फ दो करना शामिल है, इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयर इंडिया जैसी घरेलू एयरलाइंस ने शुरू में इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद DGCA ने इन्हें लागू किया. इन FDTL नॉर्म्स का पहला फेज जुलाई से लागू हुआ, जबकि दूसरा फेज 1 नवंबर से लागू किया गया.
यह भी पढ़ें- नौसेना प्रमुख ने कहा- समंदर में बढ़ेगी भारत की परमाणु शक्ति, ‘अरिदमन’ से और मजबूत होगी Navy
