Indian Navy Day: आज का दिन जल सीमा पर भारत की रक्षा कर रहे जल प्रहरियों का सम्मान करने का दिन है. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने नौसेना को सलाम किया है.
4 December, 2025
Indian Navy Day: आज भारत अपना नौसेना दिवस मना रहा है. आज का दिन जल सीमा पर भारत की रक्षा कर रहे जल प्रहरियों का सम्मान करने का दिन है. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को पानी पिला दिया था, जिसके बाद से नौसेना के सम्मान में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने नौसेना को सलाम किया है.
नेवी डे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू केरल के तट पर शंगुमुघम बीच पर नेवी डे सेलिब्रेशन के इवेंट में शामिल हुईं. अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा, “सेल्फ-रिलाएंस नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करती है. मुझे विश्वास है कि इंडियन नेवी स्वदेशी टेक्नोलॉजी डेवलप करना जारी रखेगी और भारत के विकसित भारत बनने के सफर में योगदान देगी.” उन्होंने नेवी फोर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स से समुद्र की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की भी अपील की. प्रेसिडेंट ने कहा, “हमें मिलकर अपने समुद्रों की रक्षा करने, शिपबिल्डर्स को मजबूत बनाने, नाविकों को सपोर्ट करने और उस समुद्री भावना को बढ़ावा देने का अपना कमिटमेंट दोहराना चाहिए जिसने हमेशा हमारी महान सभ्यता को बताया है.”
उपराष्ट्रपति ने भी नेवी को किया सलाम
उपराष्ट्रपति सीपा राधाकृष्णन ने एक्स पर पोस्ट कर नौसेना को बधाई दी. उन्होंने लिखा, नेवी डे के मौके पर, मैं इंडियन नेवी के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को दिल से बधाई देता हूं. हमारी नेवी भारत की समुद्री ताकत, सतर्कता और हमारे राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हमारे बड़े समुद्री तटों को सुरक्षित करने से लेकर हिंद महासागर क्षेत्र और उससे आगे शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तक, इंडियन नेवी प्रोफेशनलिज़्म, साहस और सेवा के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड को बनाए रखती है. मैं सभी नेवी कर्मियों, पुराने सैनिकों और उनके परिवारों को उनकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए सलाम करता हूं. आप अपनी बहादुरी और प्रतिबद्धता से देश को प्रेरित करते रहें.
पीएम ने पोस्ट किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, इंडियन नेवी के सभी कर्मियों को नेवी डे की बधाई. हमारी नेवी असाधारण साहस और पक्के इरादे की पहचान है. वे हमारे तटों की सुरक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं. मैं इस साल की दिवाली कभी नहीं भूल सकता, जो मैंने INS विक्रांत पर नेवी कर्मियों के साथ बिताई. इंडियन नेवी को उनके आगे के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Navy Day greetings to all personnel of the Indian Navy. Our Navy is synonymous with exceptional courage and determination. They safeguard our shores and uphold our maritime interests. In the recent years, our Navy has focussed on self-reliance and modernisation. This has enhanced… pic.twitter.com/JxPqLiEc9x
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
DRDO ने भी दी बधाई
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भी भारतीय नौसेना को सलाम करते हुए लिखा, भारत की समुद्री संप्रभुता की बेमिसाल काबिलियत से रक्षा करने के लिए इंडियन नेवी को सलाम. DRDO अपने मिशन को लेटेस्ट देसी सॉल्यूशन से मजबूत बना रहा है.
#NavyDay2025 , Saluting the Indian Navy for protecting India’s maritime sovereignty with unmatched excellence. DRDO continues to empower their mission with cutting-edge indigenous solutions.#IndianNavy #MaritimeSecurity #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/F4hdtxq2Yf
— DRDO (@DRDO_India) December 4, 2025
यह भी पढ़ें- दो दिन के दौरे पर आज भारत आ रहे राष्ट्रपति पुतिन, फाइटर जेट से लेकर S-400 तक पर होगी डील!
