Babri Demolition : बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर बंगाल से एक नया विवाद सामने आ गया है. टीएमसी के निलंबित विधायक अपने समर्थकों के साथ मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रख दी.
Babri Demolition : बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल पूरे हो गए हैं और इसके आज भी जहां जख्म मिटे नहीं है वहीं इसको लेकर नया विवाद सामने आ गया है. बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) अपने समर्थकों के साथ नई बाबरी मस्जिद (New Babri Mosque) की नींव रख दी. इस दौरान हुमायूं के समर्थक कार्यक्रम स्थल पर अपने सिर पर ईंट लेकर पहुंचे. इससे पहले सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें उनके समर्थक अपने सिर पर लादकर ईंटों को लेकर बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखने के लिए पहुंच रहे थे.
हाई कोर्ट ने नहीं लगाई कोई रोक
वहीं, भारी संख्या में समर्थकों के पहुंचने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर थीं. हुमायूं कबीर ने हाल ही में इस मस्जिद को बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद से बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. सत्ताधारी दल ने जहां इसका कड़ा विरोध किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इसका समर्थन कर रही है. हिंदू संगठन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि बाबर के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बनाने दी जाएगी. इसके अलावा विवाद काफी बढ़ने के बाद मामला कोर्ट पहुंच गया और अदालत ने मस्जिद बनाने पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को इस कार्यक्रम को पूरा होने तक शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है.
3 हजार से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद
बेलडांगा समेत आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. प्रशासन इस वक्त हाई अलर्ट पर है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने को लेकर पूरी तैयारी कर रही है. इसके अलावा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की 19 टीमों समेत रैपिड एक्शन फोर्स, BSF और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है. कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है.
क्या पुलिस दे रही है हूमायूं का साथ
टीएमसी से निलंबित विधायक हूमायूं भी मस्जिद की नींव रखने के लिए अपने घर से रवाना हो गए हैं और इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आज बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखूंगा. पुलिस मेरा साथ दे रही है और मैंने उनसे सभी मुद्दों पर चर्चा कर ली है. निलंबित विधायक ने आगे कहा कि कल कलकत्ता हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद राज्य पुलिस मेरा साथ दे रही हैं और मुझे सिक्योरिटी भी दी है. हूमायूं के साथ साथ बंगाल के कोने कोने आम लोग भारी संख्या में बेलडांगा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान हूमायूं समेत मुस्लिम समुदाय के कई लोग और मौलवी मंच पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Ayodhya की कहानी! जहां आस्था, राजनीति और इतिहास आज भी खड़े हैं आमने-सामने
