Attack on Ukraine: कूटनीतिक वार्ता जारी रहने के बीच रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. जिससे आठ लोग घायल हो गए.
Attack on Ukraine: कूटनीतिक वार्ता जारी रहने के बीच रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. जिससे आठ लोग घायल हो गए. हमले के बाद पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई. रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर एक प्रमुख मिसाइल और ड्रोन बैराज छोड़ दिया. इससे पहले अमेरिका और यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा था कि वे लगभग 4 साल पुराने युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से वार्ता के तीसरे दिन शनिवार को मिलेंगे. रूस ने भीषण हमले में 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे पूरे देश में हवाई हमले की चेतावनी जारी हो गई. यह हमला यूक्रेन में सशस्त्र सेना दिवस के दिन हुआ. देश की वायु सेना ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी बलों ने 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को मार गिराया और बेअसर कर दिया. यूक्रेनी आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि 29 स्थानों पर हमला किया गया था. हमलों में कम से कम आठ लोग घायल हो गए.
हमले में फास्टिव शहर रेलवे स्टेशन खत्म
यूक्रेन के राष्ट्रीय ऊर्जा संचालक उक्रेनेर्गो ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस ने कई यूक्रेनी क्षेत्रों में बिजलीघरों और अन्य ऊर्जा संयत्रों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल ड्रोन हमला किया. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ऊर्जा संयत्र हमलों का मुख्य लक्ष्य थीं. उन्होंने यह भी बताया कि एक ड्रोन हमले ने कीव क्षेत्र के फास्टिव शहर में रेलवे स्टेशन को खत्म कर दिया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने शनिवार रात तक रूसी क्षेत्र में 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. रूसी टेलीग्राम समाचार चैनल एस्ट्रा ने कहा कि यूक्रेन ने रूस की रियाज़ान तेल रिफ़ाइनरी पर हमला किया और एक फ़ुटेज साझा की जिसमें आग लगती दिखाई दे रही थी और रिफ़ाइनरी के ऊपर धुएं का गुबार उठ रहा था. एसोसिएटेड प्रेस स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका. यूक्रेन ने हमले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. रियाज़ान के क्षेत्रीय गवर्नर पावेल मालकोव ने कहा कि ड्रोन हमले में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और ड्रोन का मलबा एक मैदान में गिरा.
रूस पावर ग्रिड को बना रहा निशाना
रूसी रिफाइनरियों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों का उद्देश्य मास्को को तेल निर्यात राजस्व से वंचित करना है, जो युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है. इस बीच कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों का कहना है कि रूस यूक्रेनी पावर ग्रिड को पंगु बनाने और नागरिकों को लगातार ठंड, गर्मी, प्रकाश और पेयजल तक पहुंच से वंचित करने की कोशिश कर रहा है. ये ताजा हमला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों और यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि वे शनिवार को तीसरे दिन की वार्ता के लिए मिलेंगे. शुक्रवार की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने यह गंभीर आकलन भी पेश किया कि दीर्घकालिक शांति रूस की गंभीरता पर निर्भर करेगी. सलाहकारों ने केवल प्रगति के बारे में जानकारी दी, क्योंकि ट्रम्प ने कीव और मास्को को लगभग चार वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए दबाव डाला है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेनाओं के बीच सीमा पर भीषण गोलीबारी, दो महीने से बंद है चमन-तोरखम सीमा
