Shubman Gill: वनडे सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है. रिहैब के दौरान COI ने शुभमन गिल को फिटनेस का सर्टिफिकेट दे दिया है और वह टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे.
Shubman Gill: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COI) ने रिहैब पूरा करने के बाद उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया. अब वह सभी फॉर्मेट के लिए एकदम फिट खिलाड़ी हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, गिल न केवल अपना रिहैब पूरा कर लिया है बल्कि क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के लिए सभी मानदंडों को भी पूरा कर लिया है. बताया जा रहा है गिल को पूरी तरह फिट होने तक बारीकी से नजर रखी गई थी और उसके बाद उनकी फिटनेस को संतुष्टपूर्वक बताया गया. इसी बीच उम्मीद की जा रही है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में दिखाई दे सकते हैं.
कोलकाता में हुए थे चोटिल
शुभमन गिल को 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. COI की तरफ से भी गिल को फिटनेस का सर्टिफिकेट दे दिया गया है और वह 9 दिसंबर को होने वाली टी-20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे. BCCI ने टीम का एलान करते हुए बताया था कि शुभमन गिल की उपलब्धता सिर्फ COI से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार था लेकिन अब फिट घोषित हो गए हैं और उन्हें टीम में भी शामिल कर दिया गया है. गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लग गई थी. फिर वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर नहीं आए.
9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
इसके बाद गिल दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं हो पाए और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाए. रांची में भारत और रायपुर में साउथ अफ्रीका ने मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर रखा है. गिल रिहैब के लिए सप्ताह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे. आपको बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और शनिवार को खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच तय करेगा की सीरीज पर किस टीम का कब्ज होगा. बता दें कि 9 दिसंबर को शुरू होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा 11 दिसंबर को चंडीगढ़, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Starc ने तोड़ा Wasim Akram का रिकॉर्ड, फिर जीता लोगों का दिल; महान प्लेयर के लिए कही ये बात
