Karnataka News : कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया.
Karnataka News: कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया. मारपीट के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.जबकि कई घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान गणेश गौड़ा (38) के रूप में हुई है जो ग्राम पंचायत का सदस्य था. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात कदुर तालुक के सखारायपटना में हुई. रात करीब साढ़े नौ बजे एक मठ के पास एक बैनर को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया. मारपीट में दोनों गुटों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. जिससे दोनों पक्षों के कई सदस्यों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को चिकमंगलूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनीं चार टीमें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान गौड़ा पर धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि इसी समूह के लोग पहले सखारायपटना में एक बार के पास भिड़ गए थे और उस विवाद के करीब आधे घंटे बाद मठ के पास हमला हुआ. पुलिस अधीक्षक विक्रम अमाथे ने कहा कि गौड़ा की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई और पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर की टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम घटना के पीछे के मकसद की पुष्टि कर रहे हैं. आरोपियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. झड़प में शामिल दो लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और जेल प्रहरी वहां तैनात है. शिकायत और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सखारायपटना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
पुलिस ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटनाओं का सही क्रम और मकसद पता चलेगा. पुलिस ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी रहेगी. बेंगलुरु में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जांच से हमले के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि घटना में कौन शामिल था और इसके पीछे कौन है, यह जांच के बाद पता चलेगा. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. ज़िला प्रभारी मंत्री के जे जॉर्ज ने इस घटना को जिले के लिए दुखद बताया और मतभेदों के कारण हुई हत्या को जघन्य और निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सज़ा मिले और उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में हिरासत में युवक की हत्या: एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच CID के हवाले
