Maharashtra Politics : उद्धव ठाकरे ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को महाराष्ट्र में इलेक्टोरल रोल्स में गड़बड़ी का खुद संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही इस मुद्दे पर विपक्ष को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए.
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के बीच राजनीति अपने चरम पर रहती है. यहां पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है और इसी कड़ी में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र असेंबली में लीडर ऑफ अपोजिशन को अपॉइंट किए एक साल से ज्यादा हो गया है और उन्होंने जोर देकर कहा कि लेजिस्लेचर के आने वाले शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों के LoP की घोषणा होनी चाहिए. इसके अलावा ठाकरे ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को महाराष्ट्र में इलेक्टोरल रोल्स में गड़बड़ी का खुद संज्ञान लेना चाहिए और विपक्ष को एकजुट होकर शीर्ष अदालत से कहना चाहिए कि जब तक गड़बड़ी ठीक नहीं हो जाती है, तब तक लोकल बॉडी चुनाव न कराए जाएं.
प्रतिपक्ष नेता को किया जाना चाहिए अपॉइंट
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने कहा कि इतनी बड़ी मेजॉरिटी होने के बावजूद सरकार LoP से क्यों डर रही है? प्रतिपक्ष नेता को अपॉइंट किया जाना चाहिए और हम इसकी मांग कर रहे हैं. अगर सरकार LoP अपॉइंट करने में फेल रहती है, तो यह इतिहास में पहली बार होगा कि कोई सेशन बिना लीडर ऑफ अपोजिशन के होगा. उन्होंने आगे कहा कि LoP एक संवैधानिक पद है और अगर इस पद नियुक्त नहीं किया जाता है तो उपमुख्यमंत्री के पद भी खत्म कर देने चाहिए क्योंकि यह संवैधानिक पद नहीं है. आपको बताते चलें कि शिवसेना (UBT) के पास विपक्ष में सबसे ज्यादा 20 विधायक हैं और विधानसभा में इस पद के लिए वरिष्ठ विधायक भास्कर जाधव को नॉमिनेट किया गया है.
SC को चुनाव में गड़बड़ी का संज्ञान लेना चाहिए
विधान परिषद में अगस्त में शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे का कार्यकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस ने सतेज पाटिल को इस पद के लिए नॉमिनेट किया. आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 31 जनवरी तक सभी लोकल बॉडीज में चुनाव कराए जाएं. इसी बीच ठाकरे ने कहा कि शीर्ष अदालत को इलेक्टोरल रोल्स की गड़बड़ी को देखना चाहिए. कथित तौर पर खराब ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि यह पूरे चुनाव पर असर डाल सकता है. लोकल बॉडी चुनावों के पहले चरण के दौरान महायुति सरकार के अंदर की आपसी लड़ाई पर तंज कसते हुए ठाकरे ने इसे सत्ता का लालच बताया. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए सिर्फ एक उम्मीद है और वह है शिवसेना (UBT).
यह भी पढ़ें- ODOP ने दिलाई UP को लोकल से ग्लोबल तक पहचान, खान-पान की परंपरा भी बनेगी ब्रांड
