Home मनोरंजन 2025 बना Akshaye Khanna का साल, ‘छावा’ के बाद अब Ranveer Singh की Dhurandhar में छाए

2025 बना Akshaye Khanna का साल, ‘छावा’ के बाद अब Ranveer Singh की Dhurandhar में छाए

by Preeti Pal
0 comment
2025 बना Akshaye Khanna का साल, ‘छावा’ के बाद अब Ranveer Singh की Dhurandhar में छाए

Akshaye Khanna in Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. हालांकि, इस फिल्म में सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना के काम की तारफी हो रही है.

07 December, 2025

Akshaye Khanna in Dhurandhar: अगर किसी एक एक्टर ने 2025 में ऑडियन्स का दिल, दिमाग और पूरी स्क्रीन पर कब्ज़ा किया है, तो वो हैं अक्षय खन्ना. शांत स्वभाव, कम इंटरव्यू, कोई सोशल मीडिया तमाशा नहीं, फिर भी उनकी मौजूदगी इतनी दमदार है कि फैंस खुद कह रहे हैं कि ये साल पूरी तरह अक्षय खन्ना का है. दरअसल, अदित्य धर के डायरेक्शन में बनी स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाया है, जो एक पाकिस्तानी क्राइम लॉर्ड और पॉलिटिशियन हैं. रणवीर सिंह भले ही फिल्म के लीड हीरो हों, लेकिन स्क्रीन पर आते ही अक्षय सब पर भारी पड़ रहे हैं.

लोगों का प्यार

फिल्म की शुरुआत में अक्षय खन्ना एक अरबी गाने पर एंट्री करते हैं, उनका डांस और एटीट्यूड ऑडियन्स के लिए किलर वाइब बन जाता है. लोगों का कहना है कि अक्षय ने फिल्म के हर सीन में शो चुरा लिया. खैर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के अलावा ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन राम पाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं. फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन भी अपने काम को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. 3 घंटे 34 मिनट की इस फिल्म ने दो दिनों में ही 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन ही ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 28.60 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी.

यह भी पढ़ेंः जब पाकिस्तान जाकर फूट-फूटकर रोए Dev Anand, पढ़ें सदाबहार हीरो से जुड़े दिलचस्प किस्से

Dhurandhar
Dhurandhar

छावा से धुरंधर तक

इस साल की शुरुआत ‘छावा’ से हुई, जहां अक्षय खन्ना ने औरंगज़ेब का किरदार निभाया था. उनकी परफॉर्मेंस की ऑडियन्स के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब तारी की. अब अक्षय ‘धुरंधर’ में फिर से एक दमदार विलेन बनकर चमक रहे हैं. वैसे स्टारकास्ट के अलावा ‘धुरंधर’ की कहानी और डायरेक्शन भी लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर के प्रोडक्शन हाउस बी62 स्टूडियो और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने मिलकर ‘धुरंधर’ को प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी अच्छी घटनाओं से इंस्पायर बताई जा रही है. इन सबके बीच सबकी नजरें पहले वीकेंड के आंकड़ों पर टिकी है. उम्मीद है कि रविवार का कमाई मिलाकर रणवीर सिंह की ये फिल्म 65-70 करोड़ रुपये के आस-पास का टारगेट पूरा कर लेगी.

यह भी पढ़ेंः मथुरावासियों ने दिखाया धर्मेंद्र के लिए प्यार, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए 10 हजार लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?