Akshaye Khanna Entry Song: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार लोगों का दिल जीत रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है फिल्म में अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग के बारे में.
09 December, 2025
Akshaye Khanna Entry Song: अगर आपने हाल ही में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ देखी है, तो अक्षय खन्ना के रहमान डकैत वाले धमाकेदार एंट्री सीन का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके कानों में गूंज रहा होगा. फिल्म रिलीज होते ही ये एंट्री थीम सॉन्ग FA9LA सोशल मीडिया पर झूमता हुआ वायरल हो गया है. लोगों को ये इतना पसंद आया कि इसे रणवीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के जमाल कुडू मोमेंट का नया चैलेंजर बताया जा रहा है. अब जानिए आखिर ये गाना है क्या, किसने बनाया है और क्यों हो रहा है सुपरहिट.

अक्षय की धांसू एंट्री
‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट पहले ही भारी-भरकम है. इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार एक साथ हैं. लेकिन फिल्म में जैसे ही अक्षय खन्ना रहमान डकैत बनकर स्क्रीन पर आते हैं, थिएटर में सीटियां खुद-ब-खुद बजने लगती हैं. उनकी एंट्री पर बजता है ‘FA9LA’, जिसे देखते ही दर्शकों ने तुरंत इसे कैच कर लिया. हैरानी की बात है कि ये गाना फिल्म की एल्बम में शुरुआत में शामिल नहीं था. फिर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- So here’s that track… और बस, इसके बाद ये ट्रैक सोशल मीडिया पर तूफान ले आया.
यह भी पढ़ेंःHe-Man को सलाम! Dharmendra की 5 आइकॉनिक फिल्में जिन्हें आज भी घर बैठे देख सकते हैं आप
कौन हैं क्रिएटर?
फ्लिपराची यानी हुस्साम असीम, अरब वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर हिप-हॉप आर्टिस्ट में से एक. वो अपनी हाई-एनर्जी बीट्स और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के लिए फेमस हैं. उन्होंने दुनिया के नामी कलाकारों जैसे शैगी और बास्केटबॉल लीजेंड शकील ओ नील के साथ भी काम किया है. साल 2024 में उन्हें Bahraini Artist of the Year का खिताब दिया गया था. फ्लिपराची का गाना ‘FA9LA’ पहले ही यूट्यूब पर मिलियन व्यूज पा चुका था. लेकिन ‘धुरंधर’ में शामिल होने के बाद ये भारत में भी वायरल से सुपरवायरल हो गया. वैसे गाने का मतलब पॉपुलर नहीं है, लेकिन खबरों के मुताबिक ये बहरेनी अरबी में ‘फसला’ जैसा सुनाई देता है. इसमें 9 का मतलब एक खास अरबी साउंड से है जिसका मतलब होता है, मस्ती, पार्टी या फन टाइम.

क्यों बैठा फिट?
‘धुरंधर’ के एक टर्निंग पॉइंट पर, रहमान डकैत की एंट्री के साथ ये गाना एकदम फिल्म की एनर्जी बढ़ा देता है. अक्षय खन्ना जिस अंदाज में स्क्रीन पर आते हैं, वो पूरी फिल्म का ग्रैविटी पॉइंट बन जाता है. वहीं, डायरेक्टर आदित्य धर ने इस गाने का इस्तेमाल इतने शानदार ढंग से किया है कि ये फिल्म का आइकॉनिक मोमेंट बन गया.
बाकी है ‘धुरंधर’ की कहानी
फिल्म मेकर्स ने एंड क्रेडिट में ये भी साफ कर दिया है कि ‘धुरंधर’ दो पार्ट में रिलीज होगी. अच्छी खबर ये है कि फैन्स को इसके लिए ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना होगा. दरअसल, ‘धुरंधर 2’ मार्च, 2026 में रिलीज होगी. इस बीच, ‘FA9LA’ गाना इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं फैंस इसे अगला जमाल कुडू बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःखूब चल रहा है Ranveer Singh की Dhurandhar का जादू, 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कर दिया कमाल
