Home शिक्षा टेक-रेडी अरुणाचल के लिए सरकार की बड़ी पहल, अब IIT दिल्ली देगा कॉलेज छात्रों को AI ट्रेनिंग

टेक-रेडी अरुणाचल के लिए सरकार की बड़ी पहल, अब IIT दिल्ली देगा कॉलेज छात्रों को AI ट्रेनिंग

by Live Times
0 comment
Arunachal Pradesh AI Programme

Arunachal Pradesh AI Programme: अरुणाचल सरकार ने मंगलवार को कॉलेज के स्टूडेंट्स और हाल ही में ग्रेजुएट हुए लोगों को AI में इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग देने के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया. है

9 December, 2025

Arunachal Pradesh AI Programme: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे रखने के लिए एक प्रोग्राम की शुरुआत की है. अरुणाचल सरकार ने मंगलवार को कॉलेज के स्टूडेंट्स और हाल ही में ग्रेजुएट हुए लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग देने के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया. यह प्रोग्राम राज्य का IT डिपार्टमेंट, रैंचो लैब्स और IIT-दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब के साथ मिलकर चलाएगा.

युवाओं में आत्मविश्वास जगाएगा प्रोग्राम

लॉन्च की घोषणा करते हुए, डिप्टी चीफ मिनिस्टर चोवना मीन ने कहा कि यह प्रोग्राम राज्य के युवा वर्कफोर्स को मजबूत बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि ग्लोबल टेक्नोलॉजी में हो रही तरक्की के साथ तालमेल बिठाने वाली ट्रेनिंग दी जा सके. डिप्टी सीएम ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यह प्रोग्राम युवा सीखने वालों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिसिस, पायथन प्रोग्रामिंग और जॉब के लिए तैयार होने में जरूरी स्किल्स सिखाएगा.” उन्होंने कहा, यह उन्हें टेक सेक्टर में आत्मविश्वास के साथ हाई-ग्रोथ करियर बनाने में मदद करेगा.

कब शुरू होगी ट्रेनिंग

मीन ने कहा कि सरकार यह पक्का करना चाहती है कि राज्य के स्टूडेंट्स पीछे न रहें क्योंकि AI और मशीन लर्निंग इंडस्ट्री और नौकरी के पैटर्न को लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने राज्य भर के स्टूडेंट्स से इस मौके का फायदा उठाने की अपील की और इसे भविष्य के लिए तैयार पीढ़ी बनाने में एक जरूरी कदम बताया. यह ट्रेनिंग जनवरी के दूसरे हफ़्ते से इटानगर में ऑफलाइन होगी और रोजाना दो घंटे के सेशन के साथ पांच से छह हफ़्ते तक चलेगी.

जल्द करें रजिस्ट्रेशन

पार्टिसिपेंट्स को AI और मशीन लर्निंग की बुनियादी बातें, डेटा एनालिसिस और विज़ुअलाइज़ेशन, पायथन प्रोग्रामिंग, रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और करियर की तैयारी पर इंस्ट्रक्टर के साथ लेसन मिलेंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह ट्रेनिंग पूरी तरह से फ्री है. सभी खर्च राज्य सरकार द्वारा कवर किए जाएंगे. इस ट्रेनिंग में इंडस्ट्री मेंटरशिप, हैंड्स-ऑन प्रोजेक्ट एक्सपोजर, इंटर्नशिप और जॉब रेडीनेस सपोर्ट का वादा किया गया है. प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक छात्रों को 4 जनवरी से पहले अप्लाई करने की सलाह दी गई है, क्योंकि सीटें कम हैं. आप अरुणाचर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गजनवी की लूट का इतिहास, NCERT ने जोड़ा नया चैप्टर, देखें क्या बदला!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?