Footwear Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में जुते-चप्पल रखने के कुछ नियम बताएं गए हैं. चलिए जानते हैं कि आपको अपने घर में फुटवेयर से जुड़ी कौन सी बातों को ध्यान रखना चाहिए.
9 December, 2025
Footwear Vastu Tips: कई लोग अपने घर में वास्तु का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते. आपके घर में रखी हर एक चीज की दिशा आपके भाग्य तय करने में योगदान देती है. घर का शीशा हो या बेडरूम, सब कुछ सही दिशा में होना चाहिए. इसी तरह आपके घर में रखे जूते चप्पलों का भी वास्तु शास्त्र में बड़ा महत्व है. लेकिन लोग जानकारी न होने के कारण जूते-चप्पल कहीं भी और कैसे भी रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में घर में जुते-चप्पल रखने के कुछ नियम बताएं गए हैं. चलिए जानते हैं कि नए साल 2026 में आपको अपने घर में फुटवेयर से जुड़ी कौन सी बातों को ध्यान रखना चाहिए.
मेन गेट पर न रखें जूते-चप्पल
आपको कभी भी अपने घर के मेन गेट के आसपास जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए. मेन गेट से आप घर में घुसते हैं. आपके साथ सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी का प्रवेश भी मेन गेट से ही होता है, इसलिए गेट को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. अगर आप भी अपने गेट को गंदा रखते हैं तो इसे साफ करें.

फटे-पुराने जूते घर में न रखें
आपको अपने घर में फटे-पुराने या टूटे जूते-चप्पल नहीं नहीं रखने चाहिए. यह आपके घर में धन के आगमन को रोक देते हैं. अगर आपके घर में फटे-पुराने जुते रखें हैं, तो आज ही उन्हें घर से बाहर निकाल दें.
पूजा स्थान या तुलसी के पास जूते रखना
पवित्र स्थान जैसे मंदिर या तुलसी के पास कभी गंदगी नहीं रहनी चाहिए. मंदिर के पास और तुलसी के पास जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष माना जाता है. पवित्र स्थान के पास जूते-चप्पल रखने से आर्थिक तंगी आती है और घर में तनाव बढ़ता है.
बिस्तर के नीचे न रखें जूते-चप्पल
कई लोग घर में भी चप्पल पहनते हैं और रात को सोने के समय वे चप्पलों को बेड के नीचे उतार देते हैं. बेड के नीचे कभी भी चप्पलों को नहीं छोड़ना चाहिए. सोने की जगह चप्पल रखने से चिंता, अनिद्रा और आर्थिक परेशानी हो सकती है. सोने की जगह के आसपास भी साफ-सफाई रहनी चाहिए.
घर के बाहर बिखरे जूते न छोड़ें
कई लोग अपने घर के बाहर जूते उतार देते और आते-जाते समय ये बिखर जाते हैं. ऐसे में घर के बाहर गंदगी फैल जाती है, इसलिए घर के बाहर जूते-चप्पल भी नहीं रखने चाहिए. आप भी अपने घर के बाहर जूते-चप्पल न रखें. इसके अलावा रात भर घर के बाहर जूतों को न छोड़ें
यह भी पढ़ें- Plants Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ लाते हैं नेगेटिव एनर्जी
