Home Religious घर में आया है नन्हा राजकुमार तो रखें ये संस्कृत से जुड़े नाम, मॉडर्न भी हैं और मीनिंगफुल भी

घर में आया है नन्हा राजकुमार तो रखें ये संस्कृत से जुड़े नाम, मॉडर्न भी हैं और मीनिंगफुल भी

by Live Times
0 comment
Sanskrit Baby Boy Names

Sanskrit Baby Boy Names: यहां आपको कुछ संस्कृत के नाम दिए गए हैं, जिनका मतलब बहुत ही खास है और इनको बोलना भी आसान है.

14 December, 2025

Sanskrit Baby Boy Names: आजकल लोग मॉडर्न दिखने के लिए अपने बच्चों का नाम कुछ भी रख देते हैं, जिसका मतलब सहीं नहीं होता. छोटे बच्चों के नाम का असर उनके गुणों पर भी पड़ता है. इसलिए बच्चों के नाम का सही मतलब जानकर ही उनका नाम रखना चाहिए. अगर आपके घर में एक नन्हा राजकुमार आया है, तो आपको उसका नाम कुछ ऐसा रखना चाहिए, जिसका मतलब उसकी संस्कृति से जुड़ा हो. यहां आपको कुछ संस्कृत के नाम दिए गए हैं, जिनका मतलब बहुत ही खास है और इनको बोलना भी आसान है.

आरव

आरव एक संस्कृत शब्द, जिसका मतलब है शांतिपूर्ण या शांत. ज़्यादातर माता-पिता छोटे और प्यारे नाम पसंद करते हैं, उनके लिए यह नाम बिल्कुल सही है. यह शांति और सुकून से जुड़ा है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है. बोलने में आसान होने के कारण, यह नाम आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

वेदांश

वेदांश का मतलब है “वेदों का हिस्सा.” यह नाम ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है जो ज्ञान और बुद्धि रखता है. यह आध्यात्मिक जड़ों से गहरे जुड़ाव को दिखाता है. यह नाम यूनीक, मीनिंगफुर और बोलने में आसान है.

रेयांक

रेयांक का मतलब है “प्रकाश की किरण.” यह एक नया और हटकर नाम है जिसका अर्थ बहुत सुंदर है. इसका मतलब है सकारात्मकता, चमक, गर्माहट और स्पष्टता. यह नाम ज़्यादा सुनने को नहीं मिलता और कानों को सुनने में भी अच्छा लगता है. यह मॉडर्न नाम आपके बच्चे को सबसे अलग बनाएगा.

समय

समय अपने आप में बहुत खास और यूनीक नाम है. यह एक बोलने में आसान और मॉडर्न भी लगता है. यह ऐसे बच्चे का प्रतीक है जो समय को महत्व देता है और जो अनुशासित और जागरूक जीवन जीता है. यह नाम याद रखने और बोलने में आसान है, जो आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा है.

सरिन

सरिन एक बच्चे के लिए बहुत यूनीक नाम है, जिसका मतलब है मददगार और सहयोग करने वाला. यह एक अलग और स्टाइलिश नाम है जो दया और करुणा जैसे गुणों को दिखाता है. यह बोलने में आसान भी है और सबसे हटकर भी.

शौर्य

यह एक छोटा नाम है जिसका अर्थ है बहुत शक्तिशाली. यह ऐसे बच्चे का दिखाता है जो बहादुर और वीर हो. यह आपके बच्चे को मुश्किल समय में साहस दिखाने की याद दिलाएगा. यह सुनने में मॉडर्न भी है सिंपल भी.

यह भी पढ़ें- इस दिन से लग रहा खरमास, विवाह-गृहप्रवेश समेत रुक जाएंगे सारे शुभ काम, जानें इसकी वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?