IND vs SA T20: पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब हुए. भारत की सात विकेट से जीत में गिल ने 28 रनों का योगदान दिया.
IND vs SA T20: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टी-20 विश्व कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का खुला समर्थन किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. अभी तक सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. इसी बीच गिल और सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और उनके बल्ले से अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं निकल पाई है, लेकिन इस अभिषेक का मानना है कि बड़े मंच पर भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
सीरीज में फीके प्रदर्शन के बाद भरोसा मजबूत
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब हुए. धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत की सात विकेट से जीत में गिल ने 28 रनों का योगदान दिया, जो अभी तक का सर्वोच्च स्कोर रहा. इसके बाद भी अभिषेक ने उनकी फॉर्म को लेकर खड़े हो रहे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अभिषेक ने कहा कि मैं आपको एक साफ-साफ बता देता हूं कि मुझ पर भरोसा रखिए कि ये दोनों प्लेयर वर्ल्ड कप और उससे पहले खेले जाने वाले मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. मैं दावे के साथ इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि लंबे समय से मैं इन दोनों बल्लेबाजों के साथ खेल रहा हूं और खासकर शुभमन गिल के साथ.
गिल ने की थी धीमी शुरुआत
अभिषेक ने यह भी कहा कि उन्हें गिल पर शुरू से ही विश्वास रहा है कि वह जल्द ही फैंस को प्रभावित करेंगे. बता दें कि तीसरे टी-20 मुकाबले में 118 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ 5.2 ओवर में 60 जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान अभिषेक ने 18 गेंदों में 35 रन जड़े और गिल ने दूसरी तरफ से पारी को संभालते हुए 28 गेंदों में 28 रन जोड़ने का काम किया. वहीं, सूर्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और अंत में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि, मैच की असली कहानी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने लिखी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 117 रनों पर सिमटा दिया.
यह भी पढ़ें- Under-19 एशिया कप में भारत ने पाक को 90 रनों से रौंदा, लगातार दूसरी जीत; दीपेश-कनिष्क की रही अहम भूमिका
