Home Lifestyle December में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं India के ये 5 शहर, यहां सर्दियां बन जाती हैं यादगार

December में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं India के ये 5 शहर, यहां सर्दियां बन जाती हैं यादगार

by Preeti Pal
0 comment
December में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं India के ये 5 शहर, यहां सर्दियां बन जाती हैं यादगार

Snow in December: अगर आप भी दिसंबर की छुट्टियों में बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं, तो बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. आज आपके लिए भारत के उन 5 शहरों की लिस्ट लाए हैं जो दिसंबर में बर्फ से ढके रहते हैं.

18 December, 2025


Snow in December: भारत में सर्दियों का मतलब हर जगह बर्फ नहीं होता, लेकिन नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ों में दिसंबर आते-आते सफेद चादर बिछने लगती है. यानी ठंडी हवा, धूप में चमकती बर्फ, गरम चाय और पहाड़ों की शांति का खूबसूरत कॉम्बिनेशन. ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में स्नो वेकेशन का सपना देख रहे हैं, तो भारत के ये 5 शहर आपके इस ड्रीम को पूरा कर सकते है.

औली, उत्तराखंड

औली को यूं ही भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल नहीं है. दिसंबर से यहां बर्फबारी का असली सीजन शुरू होता है. 8,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर बसा ये शहर ओक के जंगलों, बर्फीली ढलानों और नंदा देवी, कामेट जैसी चोटियों के शानदार नज़ारों से घिरा है. बर्फ गिरते ही स्कीइंग ट्रैक खुल जाते हैं, जहां नए और प्रोफेशनल दोनों स्की लवर्स पहुंचते हैं. एशिया की सबसे लंबी केबल कार में बैठकर सफेद पहाड़ों के ऊपर से फिसलना अपने आप में यादगार एक्सपीरियंस होता है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली की सर्दियां हमेशा से यश चोपड़ा की फिल्मों जैसी खूबूरत लगती हैं. दिसंबर में अपर मनाली, ओल्ड मनाली और सोलांग वैली में अच्छी बर्फबारी होती है. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्यूबिंग और स्नोमोबाइल राइड्स यहां की पहचान हैं. लेकिन मनाली का असली चार्म उसके शांत कोनों में है. यहां बर्फ से ढके सेबों के बाग, ठंडी शामों में गरम मोमोज़ और ब्यास नदी की हल्की गूंज आपके दिल को सुकून से भर देती है.

यह भी पढ़ेंः दुल्हन को चाहिए रॉयल एंट्री या दूल्हे को पहाड़ों पर लेने हैं फेरे? ये हैं सर्दियों के लिए बेस्ट Wedding Destinations

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

दिसंबर में गुलमर्ग एक इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन जैसा दिखता है. यहां भारी बर्फबारी होती है और चीड़ के जंगल सफेद चादर ओढ़ लेते हैं. गुलमर्ग गोंडोला आपको करीब 14,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाता है, जहां दूर-दूर तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखती हैं. स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के साथ-साथ जमी हुई घास की ढलानें गुलमर्ग को किसी ड्रीम डेस्टिनेशन जैसा बना देती हैं.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप भीड़-भाड़ से अलग और शांत जगह चाहते हैं, तो तवांग बेहतरीन ऑप्शन है. 10,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर बसे इस शहर में दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती है. बर्फ से ढका तवांग मठ, सेला पास की जमी हुई सड़कें और वहां की शांति मन को सुकून देती है. यहां सर्दी काफी पड़ती है, लेकिन मोनपा समुदाय की गर्मजोशी ठंड को आसान बना देती है.

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग के मुकाबले पहलगाम ज्यादा शांत और सुकूनभरा है. दिसंबर में लिद्दर घाटी बर्फ से ढक जाती है. देवदार के जंगल, जमी हुई नदियां और सफेद मैदान इस जगह को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं. अरु वैली और बेताब वैली में टहलना, घुड़सवारी करना और तस्वीरें लेना यहां का बेस्ट एक्सपीरियंस है. पहलगाम में जिंदगी की रफ्तार धीमी हो जाती है. यही वजह है कि आप यहां सर्दियों को सच में महसूस कर पाते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहां है ‘बर्फ की दुनिया’, जहां 14,000 फीट की ऊंचाई पर सफेद चादर में लिपटी है प्रकृति

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?