Land of Snow: पढ़ें किस जगह को कहते हैं ‘बर्फ की दुनिया’ और क्या है इसकी खासियत.
14 December, 2025
Land of Snow: सभी देशों की अपनी-अपनी पहचान होती है. ऐसा ही एक देश है, जिसे बर्फ की दुनिया कहा जाता है. यह देश अपनी लंबी सर्दियों, बर्फीले नज़ारों और भारी बर्फबारी के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह लगभग पूरे साल बर्फ से ढका रहता है और सफेद पहाड़ इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. अपने मौसम और भूगोल की वजह से, इसे ‘बर्फ की दुनिया’ के नाम से जाना जाता है. हम बात कर रहे हैं तिब्बत की. यहां की बर्फीली पहाड़ियां, जमा देने वाला तापमान और शांति इसकी पहचान हैं. बर्फ तिब्बत की संस्कृति, इतिहास और भूगोल का सबसे जरूरी हिस्सा है.

14,000 फीट की ऊंचाई पर बसा है तिब्बत
तिब्बत दुनिया के सबसे ऊंचे पठार पर स्थित है, जो हिमालय सहित बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है. तिब्बत की ऊंचाई 4,000 मीटर (14000 फीट) से ज़्यादा है. इसकी ऊंचाई के कारण तापमान कम रहता है और सुंदर बर्फीले नजारे बने रहते हैं. इस क्षेत्र में लंबी सर्दियां, तेज हवाएं, कम ऑक्सीजन और बहुत कम नमी होती है. ऊंचाई के कारण गर्मियों में भी तापमान कम ही रहता है.ऊंचाई पर पतली हवा गर्मी को रोक नहीं पाती, जिससे तापमान तेजी से गिरता है. इस क्षेत्र में सूरज की रोशनी तो मिलती है, लेकिन गर्मी उतनी ही तेजी से खत्म हो जाती है, जिससे वातावरण ठंडा और बर्फीला बना रहता है.
याक के फर से बने कपड़े पहनते हैं लोग
तिब्बत धरती पर सबसे ठंडी बसी हुई जगहों में से एक है. ल्हासा, शिगात्से, माउंट कैलाश और माउंट एवरेस्ट के पास के लोकप्रिय क्षेत्र तिब्बत की बर्फीली पहचान बनाते हैं. पर्यटक अक्सर ग्लेशियरों, बर्फीली झीलों और ऊंची जगहों के नज़ारों का मजा लेने के लिए इन जगहों पर जाते हैं. यहां सर्दियां छह महीने तक चल सकती हैं, जबकि गर्मियां छोटी और ठंडी होती हैं. यहां के पारंपरिक कपड़े बर्फ और ठंड के लिए डिजाइन किए गए हैं. लोग बर्फीले मौसम में जिंदा रहने के लिए ऊनी कपड़ों की कई परतें, याक के फर के कोट और ऊंचे जूते पहनते हैं. तिब्बत के कपड़ों को चूबा कहा जाता है. इनमें लंबी आस्तीन, ढीली कमर और भारी कॉलर-कफ होते हैं.

चाइना में है तिब्बत
बता दें, तिब्बत एक स्वतंत्र देश नहीं है. इसे आधिकारिक तौर पर पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना (PRC) के एक प्रांत-स्तरीय इकाई के रूप में शासित किया जाता है, जिसे तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) के नाम से जाना जाता है. इसकी मौजूदा कानूनी स्थिति चीन के एक प्रांत की है, लेकिन तिब्बत की आजादी का सवाल एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय और ऐतिहासिक विवाद का मुद्दा है, जो अक्सर उठता रहता है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन को चाहिए रॉयल एंट्री या दूल्हे को पहाड़ों पर लेने हैं फेरे? ये हैं सर्दियों के लिए बेस्ट Wedding Destinations
