Home Lifestyle न राजा, न रियासत, फिर भी अरबों की विरासत; ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शाही परिवार

न राजा, न रियासत, फिर भी अरबों की विरासत; ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शाही परिवार

by Live Times
0 comment
Royal Families of India

Top 10 Royal Richest Families: आजादी के बाद भारत में राजाओं से उनकी सत्ता छिन गई लेकिन वे आज भी उसी ठाठ-बाठ से रहते हैं. यहां जानें भारत के 10 सबसे अमीर शाही परिवारों के बारे में.

19 December, 2025

Top 10 Royal Richest Families: आजादी मिलने के साथ ही भारत में राजशाही ख्तम हो गई और लोकतंत्र आ गया. शाही परिवारों से उनकी रियासतें छीनकर राज्यों का बनाया गया. अब राजा और उनके राजघरानों के बारे केवल किताबों में पढ़ने को मिलता है. कुछ राजघरानों ने अपने महलों को म्यूजियम या होटल बना दिया तो कुछ बिजनेस बनाने में लग गए. भले ही उनकी सत्ती छिन गई, लेकिन वे आज भी उसी ठाठ-बाठ से रहते हैं. उनकी शाही जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया, जिसक कारण है उनकी अरबों की दौलत. आज हम आपको भारत के 10 सबसे अमीर शाही परिवारों के बारे में बताएंगे

जोधपुर का शाही परिवार

जोधपुर के मारवाड़ शाही परिवार के पास शानदार उम्मेद भवन पैलेस है, जिसका एक हिस्सा ताज लग्जरी होटल के तौर पर चलता है. 22,400 करोड़ रुपये की दौलत के साथ वे इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वे टूरिज्म, म्यूजियम टिकट, बड़ी रियल एस्टेट और खास इवेंट्स होस्ट करके कमाते हैं.

जयपुर का शाही परिवार

जयपुर के कछवाहा शाही परिवार के पास 20,000 करोड़ रुपये की दौलत है. वे Airbnb और ताज के रामबाग पैलेस के जरिए से कमाते हैं. पोलो स्पॉन्सरशिप और टूरिज्म से भी उनकी कमाई होती है. इस शाही परिवार ने पिंक सिटी की रौनक और शाही मेहमाननवाज़ी के साथ दुनिया भर के टूरिस्ट को अपने आमेर किले की विरासत की ओर आकर्षित किया है.

बड़ौदा के गायकवाड़

बड़ौदा के गायकवाड़ों के पास 20,000 करोड़ रुपये हैं. उनके पास लक्ष्मी विलास पैलेस है, जो बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है. उनकी दौलत लैंड बैंकों, मंदिर ट्रस्टों और अनमोल कला संग्रहों से आती है. गुजराती राजवंश वडोदरा ने आधुनिक विकास के बीच गायकवाड़ों की शान को सुरक्षित रखा है.

मेवाड़ का शाही परिवार

मेवाड़ के सिसोदिया शाही परिवार के पास 10,000 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई फतेह प्रकाश पैलेस और सिटी पैलेस म्यूजियम जैसे HRH ग्रुप होटलों से आती है. टूरिज्म, सांस्कृतिक उत्सव और फाउंडेशन ग्रांट से उनकी कमाई होती हैं. सिसोदिया वंश ने उदयपुर में झील-महल की शान को बनाए रखा है, जिससे मेवाड़ दुनिया भर के यात्रियों के लिए एक रोमांटिक विरासत केंद्र बन गया है.

वाडियार राजवंश (मैसूर)

वाडियारों के पास 10,000 करोड़ रुपये हैं. उनकी कमाई पैलेस टूरिज्म, मशहूर मैसूर सिल्क, मंदिर ट्रस्टों और कर्नाटक रियल एस्टेट किराए से होती है.

अलसीसर शाही परिवार

अलसीसर शाही परिवार के पास 3,000 करोड़ रुपये हैं और वे अलसीसर महल को एक हेरिटेज होटल के तौर पर चलाते हैं. वे मैग्नेटिक फील्ड्स म्यूज़िक फेस्टिवल भी होस्ट करते हैं, जबकि टूरिज्म पार्टनरशिप और सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी राजस्थान की विरासत को बरकरार रखने में मदद करते हैं.

हाउस ऑफ बॉर्बन

इंडो-फ्रेंच बॉर्बन शाही परिवार के पास 1,900 करोड़ रुपये हैं. यह पैसा अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टों और निजी निवेशों से आता है. उनके पास शाही कलाकृतियां और ऐतिहासिक संपत्तियां भी हैं.

जामनगर का शाही परिवार

जामनगर के शाही परिवार के पास 1,450 करोड़ रुपये हैं. उनकी कमाई रियल एस्टेट, ट्रस्ट फंड से होती है. क्रिकेटर अजय जडेजा मशहूर वंश के वारिस हैं.

पटौदी के नवाब

पटौदी के नवाबों की कुल नेट वर्थ 800 करोड़ रुपये है, जो उन्हें विरासत में मिले महलों और संपत्तियों से मिली है. सैफ अली खान भी इसी परिवार के वंश हैं. बॉलीवुड, एंडोर्समेंट और प्रॉपर्टी किराए पर देने से उनकी संपत्ति बढ़ रही है.

भोंसले राजवंश

महाराष्ट्र के भोंसले परिवार के पास 500 करोड़ रुपये हैं. उनकी कमाई जागीरों, मंदिर ट्रस्टों और सांस्कृतिक संपत्तियों से होती है. उन्होंने अपनी ऐतिहासिक संपत्तियों के माध्यम से मराठा परंपराओं को सुरक्षित रखा है.

यह भी पढ़ें- December में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं India के ये 5 शहर, यहां सर्दियां बन जाती हैं यादगार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?