Home मनोरंजन 2025 में इन 5 मेल एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लूटा दिल, Akshay Khanna के अलावा लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

2025 में इन 5 मेल एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लूटा दिल, Akshay Khanna के अलावा लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

by Preeti Pal
0 comment
2025 में इन 5 मेल एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लूटा दिल, Akshay Khanna के अलावा लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Top 5 Male Performances of 2025: जब कलाकार पूरी ईमानदारी से अपने किरदार में उतरते हैं, तो परफॉर्मेंस यादगार बन ही जाती है. ऐसे में आज आपके लिए 2025 के बेस्ट मेल एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं.

19 December, 2025

Top 5 Male Performances of 2025: साल 2025 फिल्मों के लिहाज़ से काफी खास रहा. भले ही हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड न बना पाई हो, लेकिन इस साल कई एक्टर्स ने अपने शानदार काम से ये साबित कर दिया कि बढ़िया एक्टिंग कलेक्शन की मोहताज नहीं होती. इस साल कई एक्टर्स ने अपने किरदारों में जान डाल दी. ऐसे में आज उन मेल स्टार्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने अपने काम से 2025 को यादगार बना दिया. खास बात ये है कि इन्होंने ऑडियन्स के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीता है.

विक्की कौशल

विक्की कौशल अब सिर्फ अच्छे एक्टर नहीं, बल्कि एक स्टार बन चुके हैं. इस साल 14 फरवरी को रिलीज़ हुई लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ में उन्होंने मराठा योद्धा राजा संभाजी महाराज का किरदार निभाया. इस रोल में विक्की ने इमोशन्स और एंगर का परफेक्ट बैलेंस दिखाया. 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

अक्षय खन्ना

कहा जा सकता है कि 2025 पूरी तरह से अक्षय खन्ना के नाम रहा. ‘छावा’ में औरंगज़ेब का किरदार निभाकर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया. वहीं, ‘धुरंधर’ में वो गैंगस्टर रहमान डकैत बनकर छा गए. दोनों की फिल्मों में अक्षय ने विलेन का ऐसा रोल किया कि हर तरफ बस उन्हीं की बातें हो रही हैं. अक्षय ने फिर साबित कर दिया कि उम्र के साथ उनकी चार्म और बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Oscars की दौड़ में Homebound! ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म को खास कैटेगरी में मिली जगह

अहान पांडे

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक स्टाइलिश सिंगर को रोल किया, जिसे ऑडियन्स ने जबरदस्त प्यार दिया. पहली ही फिल्म से अहान लाखों लड़कियों के क्रश बन चुके हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

इमरान हाशमी

‘हक’ में इमरान हाशमी ने एक बेरहम पति का किरदार निभाया, जो अपनी पत्नी से कोर्ट में लड़ता है. वहीं, ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में उन्होंने एक बैलेंस्ड और ब्रेव कमांडो का रोल निभाकर अपनी रेंज फिर साबित की. इस साल इमरान हाशमी, सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी, दोनों पर छाए रहे.

dhurandhar
dhurandhar

रणवीर सिंह

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक अंडरकवर स्पाई के रोल में नज़र आए. दुश्मनों के सामने अपने इमोशन्स को कैसे छिपाना है, ये रणवीर ने बहुत आसानी से कर दिखाया. फिल्म में रणवीर ने हम्जा बनकर रहमान डकैत की पूरी दुनिया हिला दी. उनकी बॉडी लैंग्वेज और फिजिकल प्रेज़ेंस ने ‘धुरंधर’ को और दमदार बना दिया. कम डायलॉग्स में भी रणवीर ने अपने इमोशन्स से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी. वैसे ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और ये अब तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. आदित्य धर की ये फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor से Deepika Paukone तक, 2026 में सिल्वर स्क्रीन पर होगा इन बॉलीवुड स्टार्स का कब्ज़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?