Home Latest News & Updates एशेज सीरीज पर AUS ने फिर किया कब्जा, तीसरे टेस्ट में ENG को 82 रनों से दी मात; 3 मैचों में की जीत दर्ज

एशेज सीरीज पर AUS ने फिर किया कब्जा, तीसरे टेस्ट में ENG को 82 रनों से दी मात; 3 मैचों में की जीत दर्ज

by Sachin Kumar
0 comment

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में 82 रनों से मात दी और इसके साथ 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से बढ़त हासिल कर ली. वहीं, तीन मैचों जीत दर्ज करने के साथ कंगारुओं ने एशेज सीरीज में चौथी बार कब्जा कर लिया.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है और इस दौरान कंगारुओं ने 5 में से 3 में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमा लिया. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हरा दिया और अब सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की बदौलत बोर्ड पर 371 रन लगा दिए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 286 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिल गई और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 170 रनों की पारी के दम पर 349 रन बनाए और 434 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके साथ ही अब इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया.

इंग्लैंड को किया 352 पर ऑलआउट

वहीं, 435 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने से पहले 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार गई. इसके अलावा कंगारुओं ने पांच मैचों की सीरीज में तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद चौथी बार एशेज सीरीज पर कब्जा कर लिया. फिलहाल के लिए मेजबान टीम सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाए हुए है. एडिलेड के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत की कहानी मजबूत बल्लेबाजी और दबाव में होने के बाद भी बेहतर फैसले की बदौलत लिखी. पहली पारी में कैरी की शतकीय पारी और ख्वाजा का दूसरे छोर विकेट बचाना ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा फायदे मन हुआ, क्योंकि जब आप टेस्ट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल कर लेते हैं तो पूरे मैच पर अपना कब्जा जमा लेते हैं.

ट्रेविस की 170 रनों की पारी ने हिलाया

दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की एक न चलने दी. उनकी 170 रनों की आक्रामक पारी ने इंग्लिश गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया और लक्ष्य का पीछा करने उतरे बल्लेबाजों के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में मदद हुई. हालांकि, इस दौरान पांचवें दिन इंग्लैंड ने काफी संघर्ष किया और मैच के करीब जाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. जैमी स्मिथ और विल जैक्स की पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच बैचेनी पैदा कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने पिच पर करीब 50 ओवर टिक सबको हैरान कर दिया और उस वक्त ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज मैच को अपने पक्ष में करके ले जाएंगे. लेकिन यहां पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नई गेंद को मिचेल स्टार्क के हाथों में पकड़ाया और उन्होंने जैमी स्मिथ को आउट कर दिया. इसके बाद जब इंग्लिश टीम सात विकेट खो चुकी थी तो उसके पास कोई परफेक्ट बल्लेबाज नहीं बचा था और इस रुझान आने लगे कि ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी 352 रनों पर सिमट गई और इसके साथ एशेज सीरीज भी उनके हाथों से फिसल गई.

यह भी पढ़ें- विश्व कप में सूर्या को नहीं मिलेगी तीसरे स्थान पर जगह? यशस्वी को किया साइडलाइन; जानें क्या बोले अगरकर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?