Imran Khan News : तोशाखाना 2 मामले में इमरान खान पर सरकारी तोहफों में कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है, जो इन दोनों कपल को 2021 में सऊदी अरब सरकार ने दिया था.
Imran Khan News : पाकिस्तान एक बार हिंसा की तरफ तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इसी बीच इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. इमरान और उनकी पत्नी को शनिवार को तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में एक अदालत ने 17-17 साल की सजा सुनाई है और अब इसको लेकर उनके समर्थकों ने सरकार को चुनौती देने का फैसला किया है. बता दें कि 73 वर्षीय पूर्व पीएम अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से उनके खिलाफ कई मामलों का सामना कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन का किया आग्रह
तोशाखाना-2 मामले में उन पर सरकारी तोहफों में कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है, जो पूर्व फर्स्ट कपल को 2021 में सऊदी सरकार ने दिया था. इमरान खान के एक्स अकाउंट पर आधी रात को एक पोस्ट किया गया, जिसमें खान ने अपे समर्थकों से फैसले के बाद विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला कि उनके पर्सनल अकाउंट पर ये पोस्ट किसने की, क्योंकि खान को जेल में अपने सोशल मीडिया हैंडल तक पहुंच नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने सोहेल अफरीदी को सड़क पर आंदोलन की तैयारी करने के लिए संदेश भेजा है. अब वक्त आ गया है कि पूरे देश को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए खड़ा होना होगा.
आजादी के लिए शहादत देने को तैयार : खान
उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष ही असली पूजा है और मैं पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए शहादत देने के लिए भी तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यह ताजा सजा कोई हैरानी वाली बात नहीं है और उन्होंने अपने लीगल टीम को इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला जज ने बिना किसी सबूत और कानूनी जरूरतों को पूरा किए बिना जल्दबाजी में दिया है. साथ ही जजों ने उनकी लीगल टीम ने तर्कों को सुना तक नहीं. साथ ही कानून की सर्वोच्चता को स्थापित करने के लिए जस्टिस लॉयर्स फोरम और वकीलों के मोर्चे को आगे आना पड़ेगा. क्योंकि अब देश में लोगों की न्याय व्यवस्था ही रक्षा करना पड़ेगी. साथ ही कानून के राज के बिना देश में आर्थिरक और नैतिक विकास नहीं हो सकता है. इसके अलावा इमरान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सेना के नेतृत्व पर भी निशाना साधा और यह भी कहा कि सेना मेरी है, जिससे सशस्त्र बलों के शीर्ष नेतृत्व पर हमला करते हुए उनका समर्थन हासिल करने की उनकी कोशिश दिखी.
यह भी पढ़ें- नारो फतेही की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत शख्स ने मारी टक्कर, बताया अब कैसी है हालत
