Home Top News दक्षिण अफ्रीका में एक ‘पब’ के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत और 10 घायल

दक्षिण अफ्रीका में एक ‘पब’ के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत और 10 घायल

by Sachin Kumar
0 comment

South Africa News : दक्षिण अफ्रीका से एक दिल दहला देने वाला घटा सामने आई है. यहां पर कई बंदूकधारियों ने एक पब में घुसकर जमकर गोलीबारी की, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.

South Africa News : साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग के बाहरी इलाके में स्थित पब में बंदूकधारियो के एक ग्रुप ने जमकर गोलीबारी की. इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना जोहान्सबर्ग से 46 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बेकर्सडेल टाउनशिप में रात के एक बजे हुई. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और उससे पहले 10 लोगों की मौत बताई गई थी. हालांकि, जल्द ही उसने अपने आंकड़े में बदलाव करते हुए 9 लोगों के मारे जाने की खबर दी. पुलिस ने आगे कहा कि दो गाड़ियों में सवार होकर बंदूकधारियों ने पब में घुसने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की. इसके अलावा हमलवारों ने घटनास्थल से भागते हुए भी लोगों के ऊपर फायरिंग की.

हमलावरों पर पुलिस की नजर

घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह तीन हफ्तों में साउथ अफ्रीका में हुई दूसरी सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने आगे कहा कि एक सफेद मिनी-बस और एक सिल्वर सेडान में सवार करीब 12 अज्ञात संदिग्धों ने बेकर्सडेल के टैम्बो सेक्शन में क्वानाक्सोलो टैवर्न में पब में आए लोगों पर गोलियां चलाईं. इसके अलावा बंदूकधारियों ने सड़कों पर मौजूद लोगों के ऊपर भी फायरिंग की. प्रांतीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने SABC टेलीविजन को बताया कि मरने वालों में से एक ऑनलाइन कार-हेलिंग सर्विस का ड्राइवर था जो पब के बाहर था. गौतेंग सीरियस एंड वायरलेंट क्राइम इन्वेस्टिगेशन ने क्राइम डिटेक्शन ट्रेसिंग यूनिट के साथ मिलकर कई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी.

महीने भर में दूसरा बड़ा हमला

दक्षिण अफ्रीका में हाल के कुछ सालों में कई पब में सामूहिक गोलीबारी घटनाओं को नोटिस किया गया है, जिसको वहां पर कभी-कभी शीबीन या टैवर्न कहा जाता है. इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की राजधानी के पास एक बिना लाइसेंस वाले बार में कई संदिग्धों द्वारा की गई ग्रुप गोलीबारी की घटना भी शामिल है. इस दौरान भी करीब 12 लोग मारे गए और 13 घायल हुए थे. वहीं, साल 2022 में जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप में एक और गोलीबारी में 16 लोग मारे गए थे. उसी दिन एक दूसरे प्रांत में एक बार में हुई सामूहिक गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे. पुलिस के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में साल 2024 में करीब 26 हजार हत्याएं और औसतन प्रतिदिन 70 से ज्यादा हत्याएं हुई हैं. इस हिसाब से साउथ अफ्रीका दुनिया में सबसे ज्यादा हत्या करने वाले देशों में से एक है. हालांकि, 62 मिलियन आबादी वाले इस देश में तुलनात्मक रूप से सख्त बंदूक नियंत्रण कानून हैं इसके बाद भी वहां पर इस तरह की घटना सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान की हर सड़क…’ इमरान को 17 साल की सजा मिलने पर बोली PTI, प्रदर्शन का किया एलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?