Home Lifestyle Hritik Roshan से लें इंस्पिरेशन और निकल पड़ें Uttarakhand, ये हैं 5 शानदार ट्रेकिंग ट्रेल्स

Hritik Roshan से लें इंस्पिरेशन और निकल पड़ें Uttarakhand, ये हैं 5 शानदार ट्रेकिंग ट्रेल्स

by Preeti Pal
0 comment
Hritik Roshan से लें इंस्पिरेशन और निकल पड़ें Uttarakhand, ये हैं 5 शानदार ट्रेकिंग ट्रेल्स

Uttarakhand Trekking Trails: ऋतिक रोशन की तरह अगर आप भी खुद को नेचर के करीब फील करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की ये ट्रेकिंग ट्रेल्स आपको ज़िंदगी भर की यादें दे सकती हैं.

22 December, 2025

Uttarakhand Trekking Trails: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन ने हाल ही में काम से ब्रेक लेकर नेचर की गोद में सुकून के पल बिताए. दरअसल, हाल ही में 51 साल के ऋतिक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करते नजर आए. उन्होंने अपने इस एडवेंचर ट्रिप की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें वो साफ नीले आसमान, हरी-भरी पहाड़ियों और पहाड़ी रास्तों के बीच खोए दिखे. तस्वीरों में ऋतिक ट्रेकिंग पोल्स के सहारे पहाड़ी ट्रेल्स पर चलते नजर आए. उनके चेहरे पर सुकून और खुशी साफ झलक रही थी. ऐसे में अगर आप भी ऋतिक रोशन की तरह ट्रेकिंग बूट्स पहनकर पहाड़ों की ओर निकलने का मन बना रहे हैं, तो उत्तराखंड की ये ट्रेकिंग जगहें आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

केदारकंठा ट्रेक

‘विंटर ट्रेक्स की क्वीन’ कहे जाने वाला केदारकंठा ट्रेक 12,500 फीट की ऊंचाई पर है. यहां हल्की चढ़ाई, देवदार और चीड़ के जंगल और बर्फ से ढके हिमालय के शानदार नज़ारे मिलते हैं. नए ट्रेकर्स के लिए ये एकदम परफेक्ट जगह है. यहां जाने के लिए दिसंबर से मार्च के महीने बेस्ट हैं.

ब्रह्मताल ट्रेक

12,200 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये स्नो ट्रेक अपनी जमी हुई झील, त्रिशूल और नंदा घुंटी पर्वत के नज़ारों के लिए मशहूर है. चमोली जिले का ये ट्रेल आपको परियों की कहानी जैसी दुनिया में ले जाएगा. यहां जाने के लिए दिसंबर से फरवरी बेस्ट टाइम है.

यह भी पढ़ेंः दुल्हन को चाहिए रॉयल एंट्री या दूल्हे को पहाड़ों पर लेने हैं फेरे? ये हैं सर्दियों के लिए बेस्ट Wedding Destinations

डोडीताल ट्रेक

माना जाता है कि डोडीताल भगवान गणेश का जन्मस्थल है. 10,847 फीट की ऊंचाई वाला ये ट्रेक शांति और आध्यात्मिकता से भरी एक खूबसूरत जगह है. बर्फ से ढके चीड़ के जंगल और साफ पानी की झील आपके मन को सुकून से भर देगी.

हर की दून ट्रेक

‘देवताओं की घाटी’ के नाम से मशहूर हर की दून ट्रेक 11,699 फीट की ऊंचाई पर है. उत्तरकाशी के गोविंद नेशनल पार्क में मौजूद ये ट्रेक गांवों, घास के मैदानों और ग्लेशियल नदियों से होकर गुजरता है. ऊपर पहुंचकर स्वर्गारोहिणी और बंदरपूंछ जैसे शिखरों के नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. यहां जाने के लिए भी बेस्ट टाइम दिसंबर से मार्च का ही है.

नाग टिब्बा ट्रेक

कम समय में ट्रेकिंग का मज़ा लेना हो तो नाग टिब्बा एक बढ़िया ऑप्शन है. 9,915 फीट की ऊंचाई पर ये ट्रेक वीकेंड गेटवे के लिए परफेक्ट है. रास्ते में घने जंगल, खुले मैदान और पहाड़ी गांव मिलते हैं. आप अपने दोस्तों के साथ इस जगह का भी मज़ा ले सकते हैं.

5 जरूरी टिप्स

हर ट्रेक सबके लिए नहीं होता. इसलिए ऊंचाई, मौसम और रास्तों की जानकारी पहले से लें. इसके अलावा ट्रेकिंग के लिए हल्के, कंफर्टेबल और लेयरिंग वाले कपड़े चुनें. सबसे जरूरी अच्छे ट्रेकिंग शूज़ साथ ले जाना ना भूलें. ऊंचाई पर डिहाइड्रेशन जल्दी होता है, तो पानी और इलेक्ट्रोलाइट साथ रखें. साथ ही फर्स्ट एड किट, टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी और एनर्जी स्नैक्स जरूर रखें. वैसे, कुछ ट्रेक्स के लिए परमिशन जरूरी होती है, इसलिए अपने डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें.

यह भी पढ़ेंः कहां है ‘बर्फ की दुनिया’, जहां 14,000 फीट की ऊंचाई पर सफेद चादर में लिपटी है प्रकृति

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?