Bangladesh Nationalist Party: बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों से अधिक के स्वनिर्वासन के बाद गुरुवार को घर लौटे. बांग्लादेश लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
Bangladesh Nationalist Party: बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों से अधिक के स्वनिर्वासन के बाद गुरुवार को घर लौटे. बांग्लादेश लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. उम्मीद है कि यह कदम 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों से पहले उनके पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगा. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के 60 वर्षीय पुत्र रहमान चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक बनकर उभरे हैं. जबकि देश की इस्लामी पार्टी, जमात-ए-इस्लामी अपने आधार को बढ़ाने का प्रयास कर रही है. BNP के भावी उत्तराधिकारी की घर वापसी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद अशांति और राजनीतिक अस्थिरता की लहर चल रही है. हादी पिछले साल के उन जन आंदोलनों का एक प्रमुख चेहरा थे, जिनके कारण शेख हसीना सरकार का पतन हुआ था.
कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य स्वागत
पत्नी जुबैदा और बेटी ज़ैमा के साथ रहमान का ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य स्वागत किया गया. फरवरी में हुए चुनावों में सत्ता हासिल करने के प्रबल दावेदार के रूप में BNP उभरी, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग पार्टी को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है. 2001-2006 के दौरान सत्ता में रही BNP की सहयोगी जमात-ए-इस्लामी आगामी चुनावों में उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है, क्योंकि अंतरिम सरकार ने देश के कड़े आतंकवाद-विरोधी कानून के तहत अवामी लीग की भागीदारी पर रोक लगा दी है. BNP द्वारा रहमान की लंदन से वापसी की घोषणा के बाद उन्होंने कहा था कि किसी भी बच्चे की तरह वह अपनी गंभीर रूप से बीमार मां के संकट के इस क्षण में उनके पास रहने के लिए व्याकुल हैं. रहमान की ढाका वापसी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश-भारत संबंध तेजी से बिगड़ रहे हैं.
रहमान ने यूनुस से फोन पर की बातचीत
BNP नेता बुलेटप्रूफ बस में हवाई अड्डे से रवाना हुए. BNP के मीडिया सेल ने बताया कि हवाई अड्डे से रवाना होने से पहले रहमान ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से फोन पर बातचीत की. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी जिया का अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है. रहमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ढाका में लगभग 4,000 सेनाकर्मी, अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और दंगा रोधी उपकरणों से लैस तथा सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी. क्योंकि समर्थक हवाई अड्डे से स्वागत स्थल तक सड़क के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़े थे. इस दौरान नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने हवाई अड्डे और एवरकेयर अस्पताल के पास ड्रोन के किसी भी उपयोग पर रोक लगा दी और स्वागत स्थल पर फोटोग्राफी प्रतिबंधित कर दी. भारत ने मंगलवार को हादी की मौत की गहन जांच की मांग की है. हसीना सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव आ गया है. भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करता रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारत में बांग्लादेशी दूतावासों के बाहर हिंसक प्रदर्शन पर ढाका नाराज, भारतीय उच्चायुक्त हुए तलब
