Home Lifestyle भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर

भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर

by Preeti Pal
0 comment
भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर

 Most Calming Places: अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां शहर की सुविधाएं तो हों, लेकिन ज़िंदगी भारी न लगे, तो ये 10 शहर सुकून की नई डेफिनेशन देते हैं.

25 December, 2025

 Most Calming Places: तेज़ रफ्तार ज़िंदगी, ट्रैफिक का शोर, काम का दबाव और हर वक्त भागने की आदत, आज की मेट्रो सिटीज में लोगों की जिंदगी की सच्चाई यही बन चुकी है. हालांकि, दुनिया में कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां ज़िंदगी अब भी सुकून की सांस लेती है. रेमिटली की एक स्टडी के मुताबिक, ये शहर हर दिन के तनाव को कम करने में मदद करते हैं. वजह है, यहां की हरियाली, बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वर्क लाइफ बैलेंस, सिक्योरिटी और मजबूत कम्युनिटी कल्चर. ऐसे में आज दुनिया के उन 10 शहरों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सबसे शांत और रिलैक्सिंग जगह माना जाता है.

ऐंधोवेन, नीदरलैंड्स

ऐंधोवेन को भले ही टेक्नोलॉजी और डिजाइन हब के तौर पर जाना जाता हो, लेकिन यहां के लोगों की डेली लाइफ बहुत शांत है. शहर छोटा और कॉम्पैक्ट है, जहां साइकिल और पैदल चलने वालों को प्रेफरेंस दी जाती है. हरियाली से भरे पार्क, शांत रिहायशी इलाके और काम के साथ पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना इसे प्रोफेशनल्स के लिए एक आइडल शहर बनाता है.

यूट्रेक्ट, नीदरलैंड्स

अगर आपको एम्स्टर्डम की खूबसूरती पसंद है लेकिन भीड़ नहीं, तो यूट्रेक्ट आपके लिए है. ये शहर ऐतिहासिक अट्रैक्शन और शांत माहौल का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है. पेड़ों से घिरी नहरें, कार फ्री सड़कें और स्लो लिविंग को बढ़ावा देने वाला माहौल इसे दिल को सुकून देने वाला शहर बनाता है. यूनिवर्सिटी सिटी होने के बावजूद यहां लाइफ की रफ्तार थमी हुई सी लगती है.

कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा को बैलेंस के साथ डिजाइन किया गया है. चौड़ी सड़कें, लो राइज़ बिल्डिंग्स और बड़े ग्रीन स्पेस इस शहर की खूबूसरीत है. भीड़भाड़ कम है और आसपास नेचर रिज़र्व और झीलें हैं, जो आउटडोर एक्टिविटीज़ के लिए भी बेहतरीन हैं. हेल्थकेयर, एजुकेशन और सेफ्टी के मामले में भी ये शहर काफी आगे है.

टालिन, एस्टोनिया

टालिन का ओल्ड टाउन किसी फेयरीटेल स्टोरी जैसा लगता है. यहां की खास बात है डिजिटल सिस्टम. ज्यादातर सर्विस ऑनलाइन मिल जाती हैं, जिससे डेली रूटीन आसान रहता है. शहर छोटा है, सफर आसान है और पास में जंगल और बीच नेचर ब्रेक के लिए परफेक्ट हैं. साफ हवा और मजबूत कम्युनिटी फील इस शहर को और खास बनाती है.

ग्रोनिंगन, नीदरलैंड्स

अक्सर लोग एम्स्टर्डम पर ही रुक जाते हैं, लेकिन ग्रोनिंगन एक छुपा हुआ खूबसूरत शहर है. ये शहर सस्टेनेबिलिटी, साइक्लिंग और कम्युनिटी प्लानिंग को ऊपर रखता है. सिटी सेंटर में कारों की एंट्री लिमिटेड है, जिससे सड़कों पर शांति और हवा साफ रहती है. यहां रहना किफायती भी है और कल्चरल एक्टिविटीज की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः स्टीयरिंग थामिए और निकल पड़िए, भारत की इन 5 शानदार रोड ट्रिप्स पर मिलेगा ए़़डवेंचर

ट्रॉन्डहाईम, नॉर्वे

फ्योर्ड्स, जंगलों और पानी से घिरा ट्रॉन्डहाईम एक शांत नॉर्डिक लाइफस्टाइल के लिए बढ़िया है. नॉर्वे का ये शहर ठंडे मौसम के बावजूद गर्मजोशी वाले माहौल से भरा है. लेस वर्किंग आर्स, मजबूत सोशल वेलफेयर सिस्टम और डेली लाइफ में आउटडोर एक्टिविटीज़ इसे रिलैक्सिंग शहर की लिस्ट में शामिल करती हैं.

बर्गन, नॉर्वे

बर्गन किसी बिजी शहर से ज्यादा एक सीनिक रिट्रीट जैसा लगता है. यहां की स्लो स्पीड, नेचर से गहरा जुड़ाव और पहाड़ों के साथ-साथ हाइकिंग ट्रेल्स इसे और खास बनाती है. बारिश यहां आम है, लेकिन यही बारिश शहर की खूबसूरती को और निखारती है.

पोर्टो, पुर्तगाल

पोर्टो में लाइफ बहुत ही ईज़ी है. नदी किनारे टहलना, लोकल कैफे में बैठना और बेहतरीन खान, यहां के कल्चर का हिस्सा है. स्ट्रॉन्ग ट्रेडिशन, चीप कोस्ट ऑफ लिविंग, सुहाना मौसम और मेडिटरेनियन रिदम इस शहर को रहने के लिए बहुत कंफर्टेबल और सुकून भरा बनाते हैं.

ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया

अगर आप सिडनी और मेलबर्न की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन एक शानदार ऑप्शन है. गर्म मौसम, नदी किनारे की लाइफस्टाइल, आउटडोर कैफे और ढेर सारे पार्क इस शहर की पहचान हैं. ये शहर लाइफ को ईज़ी और लाइट बनाता है.

रॉटरडैम, नीदरलैंड्स

मॉर्डन डिजाइन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर रॉटरडैम को स्ट्रेसफ्री बनाते हैं. ये शहर अच्छी प्लानिंग, चौड़ी सड़कों और वाटरफ्रंट स्पेस के लिए जाना जाता है. बड़ा पोर्ट सिटी होने के बावजूद यहां का माहौल बहुत ही शांत और बैलेंस है.

यह भी पढ़ेंः Hritik Roshan से लें इंस्पिरेशन और निकल पड़ें Uttarakhand, ये हैं 5 शानदार ट्रेकिंग ट्रेल्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?