Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर यूनुस सरकार सख्त हो गई है. भारत की कड़ी आपत्ति पर बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की है कि हिंदू परिवारों की सुरक्षा की जाएगी.
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर यूनुस सरकार सख्त हो गई है. भारत की कड़ी आपत्ति पर बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की है कि हिंदू परिवारों की सुरक्षा की जाएगी और उनके हमलावरों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा. बांग्लादेश पुलिस ने चटोग्राम के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर के पास एक हिंदू परिवार के घर में आग लगाने वाले हमलावरों के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. चटोग्राम रेंज के पुलिस प्रमुख अहसान हबीब ने बुधवार रात शहर के बाहरी इलाके रावजान क्षेत्र में कतर के प्रवासी कामगारों सुख शिल और अनिल शिल के जले हुए घर का दौरा करते हुए इनाम की घोषणा की. हालांकि उन्होंने इनाम की राशि बताई नहीं की. यह जानकारी गुरुवार को इत्तेफाक अखबार ने दी. खबरों के मुताबिक, मंगलवार रात बदमाशों ने घर में आग लगा दी, लेकिन घरवाले बाल-बाल बच गए.
पांच दिनों में सात हिंदू परिवारों के जला दिए गए घर
परिवार के सदस्यों ने बताया कि तड़के आग की गर्मी महसूस होने पर उनकी नींद खुली, लेकिन दरवाजे बाहर से बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. दोनों परिवारों के आठ सदस्य टीन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर जलते हुए घर से बाहर निकल आए. पिछले हफ्ते इसी इलाके में हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाकर आगजनी की कई घटनाएं हुईं थीं. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सुरक्षा दल का गठन किया है. पुलिस ने बताया कि पांच दिनों में रावजान के तीन अलग-अलग इलाकों में सात हिंदू परिवारों के घर जला दिए गए. रावजान पुलिस स्टेशन के प्रमुख साजेदुल इस्लाम ने बताया कि पुलिस छापेमारी में अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने सामाजिक सतर्कता बरतने के लिए स्थानीय प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक की. पिछले सप्ताह मध्य मयमनसिंह में 28 वर्षीय हिंदू दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए.
दीपू चंद्र दास के परिवार की देखभाल करेगी यूनुस सरकार
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने कहा कि वह दास के नाबालिग बच्चे, पत्नी और माता-पिता की देखभाल करेगी. पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि उन्होंने अब तक 12 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरकार के एक वरिष्ठ सलाहकार ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर परिवार को सांत्वना दी. भीड़ हिंसा और आगजनी के हमलों ने बांग्लादेश में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. मंगलवार को यूनुस सरकार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों का ध्यान आकर्षित किया, और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस सप्ताह की शुरुआत में भीड़ हिंसा की निंदा करते हुए इसे रोकने के लिए तत्काल सरकारी कार्रवाई की मांग की. बयान में कहा गया है कि अंतरिम सरकार को हिंसा और हत्याओं के दोषियों को निष्पक्ष सुनवाई के माध्यम से जवाबदेह ठहराने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़: 17 साल बाद वतन लौटे तारिक रहमान, PM पद की रेस तेज
