Delhi Crime News : दिल्ली में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 चलाया. इस अभियान के तहत राजधानी में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Delhi Crime News : नए साल से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं और इस दौरान दिल्ली पुलिस साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने ऑपरेशन आघात 3.0 चलाया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक कार्रवाई की. इस अभियान के तहत आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा निवारक कार्रवाई के तहत 504 लोगों को को हिरासत में लिया गया है और 116 बैड कैरेक्टर (BCs) पकड़े गए.
5 ऑटो-लिफ्टर को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन आघात के दौरान 10 प्रॉपर्टी अपराधी और 5 ऑटो-लिफ्टर गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने 21 CMP, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू भी जब्त किए हैं. साथ ही 12,258 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है और यह नए साल से पहले कानून व्यवस्था को सख्त करने के लिए पुलिस की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस को भी ध्यान में रखकर इस तरह के अभियान चलाए गए हैं. नए साल से पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस तरह के अभियान को चला रही है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी बड़ी घटना को वक्त रहते हुए रोका जा सके.
अपराध को रोकने कि लिए चलाया अभियान
दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा करीब 6 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया है और इस कार्रवाई से दर्शाता है कि पुलिस अपराध रोकने के अलावा दिल्ली को नशे से मुक्त करने के लिए इस तरह के अभियान चला रही है. दूसरी तरफ इस अभियान के तहत जुआरियों पर भी एक्शन लिया और उनके पास से करीब 2,30,990 रुपये जब्त किए हैं. साथ ही 310 छीने गए/लूटे गए/गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं, निवारक उपायों के तहत 1,306 लोगों को हिरासत में लिया गया.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
वहीं, डीसीपी साउथ-ईस्ट हेमंत तिवारी कहा कि ऑपरेशन आघात 3.0 का उद्देश्य अपराध पर लगाम लगाना है और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है. साथ ही लोगों के अंदर न्याय की भावना को भी प्रेरित करना है. साथ ही पुलिस की तरफ से ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, क्योंकि दिल्ली में अपराध को कम से कम करना है.
यह भी पढ़ें- पिपराइच के इंटर कॉलेज में गोली मारकर छात्र की हत्या, दो गिरफ्तार, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
