Prashant Tamang Passed Away : इंडियन आइडल से अपनी पहचान बनाने वाले प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
Prashant Tamang Passed Away : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है. इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सिंगर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. हालांकि, अभी तक फिलहाल इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है कि निधन का क्या कारण है. लेकिन इस तरह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट का दुनिया छोड़कर चले जाना पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर रहा है. प्रशांत के हर एक फैंस को उनकी मृत्यु का समाचार सुनने के बाद झटका लगा है.
दिल्ली में हुआ निधन
प्रशांत तमांग का निधन हार्ट अटैक की वजह से अपने दिल्ली स्थित निवास पर हुआ. कई मीडिया खबरों के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें द्वारका के अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपनी मौत से पहले ही वह अरुणाचल में एक कार्यक्रम से दिल्ली लौटे थे और अटैक आने से पहले उन्हें कोई परेशानी भी नहीं थी, बस सब अचानक ही हुआ. वहीं, प्रशांत की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है और उनके दोस्तों को खबर मिलने के बाद भारी झटका लगा है, उनकी आंखें नम हो गईं.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
इंडियन आइडल से अपनी पहचान बनाने वाले प्रशांत तमांग का इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाना सभी घरवालों से लेकर फैंस सदमे में हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें लिखा कि ‘इंडियन आइडल’ फेम के मशहूर सिंगर और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से बहुत दुख हुआ. उनका संबंध हमारे दार्जिलिंग की पहाड़ियों से था और कोलकाता पुलिस के साथ उनके जुड़ाव ने उन्हें बंगाल में हमारे लिए और भी खास बना दिया था. उन्होंने आगे लिखा कि मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
छोटी उम्र में खो दिया था पिता को
प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी, 1983 में हुआ था और वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले थे. उन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. साथ ही पिता की मृत्यु के बाद वह पढ़ाई छोड़कर अपने परिवार को संभालना शुरू कर दिया था और समय बीतने के साथ ही वह कोलकाता पुलिस में भर्ती हो गए.
2007 में दिखाया इंडियन आइडल में कमाल
कोलकाता पुलिस में काम करने के साथ ही उन्होंने साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 3 में पार्टिसिपेट किया. शो के दौरान उन्होंने गायकी का ऐसा जलवा बिखेरा कि जो भी उनका गाना सुनता उनका फैन बन जाता. अपनी शानदार सिंगिंग की बदौलत वह घर-घर फैमल हो गए और उन्होंने अपनी कमाल की गायकी बदौलत ही इस शो के विजेता हो गए. प्रशांत ने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था. उन्होंने फेमस सीरीज पाताल लोक में भी काम किया और उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था और उन्होंने कई रिजनल फिल्मों में भी काम किया था.
यह भी पढ़ें- एक EPIC नंबर ने करा दिया मां-बेटे का मिलन, 22 वर्षों से लापता युवक की SIR ने करा दी घर वापसी
