Trump Threat to Cuba: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने वेनेजुएला के बाद क्यूबा में सरकार बदलने के संकेत दिए हैं.
12 January, 2026
Trump Threat to Cuba: अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के बाद अब क्यूबा पर नियंत्रण करना चाहते हैं. उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मच गई है. ट्रंप ने क्यूबा को अमेरिका के साथ डील फाईनल करने या नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. इसी के साथ उन्होंने क्यूबा को सरकार बदलने की धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो को क्यूबा का नया राष्ट्रपति बनाने पर समर्थन दिया है.
क्या बाले ट्रंप
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, मार्को रूबियो क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- यह सुनने में अच्छा लग रहा है. ट्रंप के इस पोस्ट से नया बवाल पैदा हो गया है. क्योंकि ट्रंप पहले ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर चुके हैं और वेनेजुएला सरकार की नीतियों को नियंत्रित कर रहे हैं. इसी के साथ वे कई बार ईरान और ग्रीनलैंड पर हमले की बात कह चुके हैं. ऐसे में ट्रंप द्वारा क्यूबा के राष्ट्रपति को बदलने की बात कहना क्यूबा के लिए एक बड़ी चेतावनी है.

‘क्यूबा को वेनेजुएला से नहीं मिलेगी मदद’
डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा से कहा है कि डील में देरी करना क्यूबा के लिए नुकसानदायक होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अब वेनेजुएला से क्यूबा को तेल और पैसे का फ्लो बंद हो जाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला का तेल और पैसा इस्तेमाल कर रहा है, बदले में उन्हें सुरक्षा दे रहा है, लेकिन अब और नहीं! क्यूबा को अब न तो तेल मिलेगा और न ही पैसा. मैं उन्हें सलाह देता हूं कि बहुत देर होने से पहले वे एक डील कर लें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें.” उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस तरह की डील की बात कर रहे थे.

मादुरो की सुरक्षा में लगे थे क्यूबा के सैन्यकर्मी
अब तक क्यूबा को अपने पुराने साथी वेनेजुएला से तेल मिल रहा था. ट्रंप अब वेनेजुएला पर अमेरिका के कंट्रोल का दावा करके क्यूबा को धमकी दे रहे हैं. क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला के तेल का खरीदार रहा है, लेकिन अमेरिकी निंयत्रण के बाद अब उसके ऊपर भी संकट आ गया है. हालांकि अभी तक क्यूबा ने अमेरिकी धमकियों का कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें, क्यूबा सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि मादरो के खिलाफ चले अमेरिकी अभियान में 32 क्यूबा के सैन्यकर्मी मारे गए, जो मादुरो की सुरक्षा के लिए कई वर्षों से तैनात थे. क्यूबा उन्हें सम्मानित करेगा.
यह भी पढ़ें- ईरान की अमेरिका को दो टूक! कहा- विरोध प्रदर्शन को लेकर हमला किया तो इजराइल टारगेट पर होगा
