Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ ने 9 साल पुराना महा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म की रिलीज़ को 5 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन कमाई अब भी जारी है.
12 January, 2026
Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर फिल्में दूसरे हफ्ते के बाद ही दम तोड़ देती हैं. हालांकि, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के 5 हफ्ते बाद भी रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने नॉर्थ अमेरिका में 20 मिलियन डॉलर का शानदार कलेक्शन पार कर लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘धुरंधर’ से पहले ये कारनामा सिर्फ प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ही कर पाई थी. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद अब रणवीर सिंह वो दूसरे इंडियन स्टार बने हैं, जिनकी फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में इतनी बड़ी सक्सेस हासिल की है.

‘धुरंधर’ की दहाड़
‘धुरंधर’ की ग्लोबल कमाई के आंकड़े किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी हैं. अपनी रिलीज के 38वें दिन तक रणवीर सिंह की इस फिल्म ने दुनिया भर में 1254.9 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. भारत में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 857 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. सबसे बड़ी बात ये है कि ‘धुरंधर’ ने लगातार 28 दिनों तक डबल-डिजिट यानी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये आंकड़े साबित करते है कि अगर कहानी में दम हो, तो फिल्म को किसी भाषा की दीवार नहीं रोक सकती.

यह भी पढ़ेंःHrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर
चौथी सबसे बड़ी फिल्म
‘धुरंधर’ ने अपनी जबरदस्त रफ्तार से इंडस्ट्री के बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, राम चरण और यूनियर एनटीआर की RRR, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब ये फिल्म दुनिया भर में ऑल टाइम चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. अब रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ के आगे सिर्फ आमिर खान की ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी कल्ट फिल्में ही बची हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से भी ज्यादा कमाई की थी, जो आजकल की बड़ी फिल्मों के लिए एक सपने जैसा ही है.

कम नहीं हुआ क्रेज
‘धुरंधर’ का जादू ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. छठे वीकेंड में भी फिल्म ने शानदार जंप दिखाया है. अपने 37वें दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, 38वें दिन यानी रविवार को ये कलेक्शन बढ़कर 6.15 करोड़ रुपये हो गया. ‘उरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो मजबूत डायरेक्शन और शानदार कंटेंट के उस्ताद हैं.

वीक-वाइज कलेक्शन
- पहला हफ्ता- 207.25 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 253.25 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 172.00 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 106.50 करोड़ रुपये
- पांचवां हफ्ता- 51.25 करोड़ रुपये

न्यू माइलस्टोन
‘धुरंधर’ ने विदेश में 288.25 करोड़ रुपये और भारत में करीब 1000 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना ने इस फिल्म के जरिए ये दिखा दिया है कि वो न सिर्फ बेहतरीन एक्टर्स हैं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा का नया चेहरा भी हैं. उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रही, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के लिए सक्सेस के नए लेवल भी सेट कर रही है.
यह भी पढ़ेंःMirzapur के कट्टे से Panchayat की लौकी तक, 2026 में इन 15 वेब सीरीज़ के साथ OTT पर मचेगा असली गदर!
