Home मनोरंजन Hrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर

Hrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर

by Preeti Pal
0 comment
Hrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर

Hrithik Roshan Best Movies: बॉलीवुड के असली ‘ग्रीक गॉड’ यानी ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आपके लिए उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

10 January, 2026

Hrithik Roshan Best Movies: आज बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ यानी ऋतिक रोशन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में इससे बेहतर मौका क्या होगा कि उनकी बेहतरीन फिल्मों का आनंद लिया जाए. ऋतिक ने अपने करियर में रोमांस से लेकर एक्शन हीरो वाले कैरेक्टर निभाए हैं. अगर आप भी ऋतिक के फैन हैं और उनके जन्मदिन का जश्न घर बैठे मना सकते हैं, क्योंकि हम आपके लिए उनकी टॉप रेटेड फिल्मों की एक लिस्ट तैयार करके लाए हैं. अच्छी बात ये है कि सारी फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो, दोनों पर मौजूद है. दोस्ती और जिंदगी को जीने के नजरिए पर बेस्ड ये फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के साथ फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ भी हैं. स्पेन की खूबसूरत लोकेशन्स और जिंदगी के डर का सामना करने की ये कहानी अगर आपने अब तक नहीं देखी, तो वीकेंड पर देख डालिए. वैसे IMDB पर इसे 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है.

सुपर 30

मैथमेटिशियन आनंद कुमार की लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसमें उन्होंने एक ऐसे टीचर का रोल निभाया है जो गरीब बच्चों को आईआईटी तक पहुंचाने का सपना देखता है. ऋतिक के साथ इसमें पंकज त्रिपाठी भी हैं. आर इस फिल्म को कभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसकी IMDB रेटिंग 7.9 है.

यह भी पढ़ेंःOTT पर आ रही हैं जबरदस्त फिल्में और सीरीज, Bollywood और Hollywood दोनों से मिलेगा एंटरटेनमेंट, नोट करें नई वॉचलिस्ट

लक्ष्य

अगर आप लाइफ को लेकर थोड़े कन्फ्यूज़ हैं, तो ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य आपको नई एनर्जी से भर देगी. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस मास्टरपीस को आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है. साल 2004 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में ऋतिक के साथ-साथ प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो, दोनों पर देख सकते हैं.

जोधा अकबर

आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक फिल्म जोधा अकबर भी इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 2008 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के ग्रेंड सीन्स आपको मुगल काल में ले जाते हैं. आईएमडीबी पर इसे 7.5 की रेटिंग दी गई है. इस पीरियड ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

गुजारिश

संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश एक एक्स जादूगर ईथन की कहानी है, जो पैरालाइज्ड होने के बाद इच्छा मृत्यु की मांग करता है. इस फिल्म में भी ऋतिक रोशन के साथ ऐश्वर्या राय की जोड़ी है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है. आप इस फिल्म को फ्री में कभी भी यूट्यूब पर देख सकते हैं.

कोई मिल गया

बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट फिल्म कोई मिल गया में रोहित बनकर ऋतिक रोशन ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. ये रोहित और उसके एलियन दोस्त ‘जादू’ की कहानी है. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा में साइंस-फिक्शन का एक नया दौर शुरू किया था. इसे आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप जी5 पर कभी भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar का सुनामी में टूटे सारे रिकॉर्ड, आखिर क्यों हर कोई देख रहा है Pakistan में सेट ये जासूसी ड्रामा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?