Iran Protest Death Toll: ईरान में अब तक 2000 से ज्यादा लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन में मारे गए हैं. यह आंकड़े ईरान की ह्यूमन राइट्स एजेंसी ने जारी किए हैं.
14 January, 2026
ईरान में चल रहा सरकरा विरोधी प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ प्रदर्शन में मारे जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से, 16,700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर प्रदर्शनकारी थे. यह ऑर्गनाइज़ेशन ईरान के अंदर एक्टिविस्ट्स के एक नेटवर्क पर निर्भर है जो सभी रिपोर्ट की गई मौतों की पुष्टि करता है.
‘ईरानी सरकार गलत बर्ताव कर रही है’
डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ ईरान के साथ अगले कदमों के बारे में सलाह-मशविरा कर रहे थे, क्योंकि वह देश भर में दो हफ़्ते से ज़्यादा समय से चल रही अशांति में मारे गए और गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिकों की संख्या को बेहतर ढंग से समझना चाहते थे. ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या बहुत बड़ी है और उनका एडमिनिस्ट्रेशन उसी के हिसाब से कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि ईरानी सरकार बहुत गलत बर्ताव कर रही है. लेकिन ट्रंप ने कहा कि उन्हें अभी तक पिछले महीने के आखिर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में मारे गए ईरानियों की पक्की संख्या नहीं मिली है.
ट्रंप ने मदद का किया था ऐलान
ट्रंप ने ईरानी सरकार के बारे में कहा, “उन्हें इंसानियत दिखानी होगी. उनके पास एक बड़ी प्रॉब्लम है और मुझे उम्मीद है कि वे लोगों को नहीं मारेंगे.” यह बयान उस दिन के बाद आया जब ट्रंप ने ऐलान किया कि वह प्रोटेस्ट पर कार्रवाई के बीच ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत की उम्मीद खत्म कर रहे हैं, उन्होंने ईरानी नागरिकों से कहा कि “मदद आ रही है.” ट्रंप ने इस बारे में कोई डिटेल नहीं दी कि मदद में क्या शामिल होगा, लेकिन यह तब आया जब रिपब्लिकन प्रेसिडेंट ने सिर्फ दो दिन पहले कहा था कि ईरान इस्लामिक रिपब्लिक पर हमला करने की उनकी धमकी के बाद वाशिंगटन के साथ बातचीत करना चाहता है. ट्रंप ने मंगलवार को मिशिगन में एक ऑटो फैक्ट्री में भाषण देते हुए कहा, “ईरानी देशभक्तों, प्रोटेस्ट करते रहो और अगर हो सके तो अपने इंस्टीट्यूशन पर कब्जा कर लो.”
ईरान में विरोध प्रदर्शन
ईरान में पिछले दो हफ्ते से सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन एक गंभीर आर्थिक संकट के साथ शुरू हुए थे, लेकिन अब ये सरकार को हटाने की मांग तक पहुंच गए हैं. अब प्रदर्शनकारी ईरान से खामेनेई की इस्लामिक सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं. ईरानी सरकार प्रदर्शन को दबाने के लिए बल का प्रयोग कर रही है, जिसके बाद से यह विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहा है. अब तक इस हिंसा में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिका लगाातार ईरान पर नजर बनाए हुए है और उसे प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्यवाई रोकने की धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें- अब सुधरेंगे भारत-US रिश्ते! जयशंकर ने की रुबियो से फोन पर बात, जानें ट्रेड डील पर अपडेट
News Source: Press Trust of India (PTI)
