Evergreen Saree Styles: फैशन ट्रेंड्स आते-जाते रहेंगे, लेकिन साड़ियां हमेशा आपके वॉर्डरोब की शोभा बढ़ाती रहेंगी. ऐसे में आज आपके लिए एवरग्रीन क्लासिक साड़ियों के ऑप्शन लेकर आए हैं.
14 January, 2026
Evergreen Saree Styles: फैशन की दुनिया में ट्रेंड्स सुबह आते हैं और शाम को बदल जाते हैं. लेकिन कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं जो, कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और साड़ी एक ऐसा ही आउटफिट है. चाहे ऑफिस की मीटिंग हो या ग्रैंड वेडिंग, एक परफेक्ट साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देती है. अगर आप भी अपने वॉर्डरोब को क्लासिक बनाना चाहती हैं, तो इन 6 साड़ियों को कभी हमेशा अपने कलेक्शन में रहें. ये एवरग्रीन साड़ियां सालों साल तक आपका साथ निभाएंगी.

कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम या कांचीपुरम साड़ियों का फैशन कभी नहीं जाता. सिल्क फैब्रिक पर खूबसूरत धागों का काम, इन्हें शाही लुक देता है. अगर आप किसी खास मौके पर सबसे अलग और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो एक परफेक्ट कांजीवरम साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं. ये साड़ियां पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है और कभी पुरानी नहीं होती.

बनारसी सिल्क
बनारसी साड़ी के बिना किसी भी इंडियन लड़की का वॉर्डरोब अधूरा ही रहता है. इस पर हेवी जरी का काम और हाथ से बुने हुए पैटर्न बने होते हैं, जो इन साड़ियों को मास्टरपीस बनाते हैं. शादी-ब्याह के लिए बनारसी साड़ी हर किसी की पहली पसंद होती है. अच्छी बात ये है कि बनारसी साड़ी जितनी पुरानी होती जाती है, इसका ग्रेस उतना ही बढ़ता जाता है.
यह भी पढ़ेंः इस Winter डेली वियर के लिए ट्राई करें ये शानदार Woolen Kurta Sets, ठंड की होगी छुट्टी और स्टाइल को मिलेगी एंट्री

शिफॉन साड़ी
यश चोपड़ा की फिल्मों की हीरोइन्स की तरह अगर आप भी साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो शिफॉन साड़ी पहनें. शिफॉन साड़ियां अलग ही लेवल का स्टाइल स्टेटमेंट है. ये साड़ियां लाइटवेट होती हैं और पहनने में बहुत कंफर्टेबल भी. पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग, शिफॉन की एक सिंपल साड़ी आपको फिल्मी और एलिगेंट लुक दे सकती है.

चंदेरी साड़ी
मध्य प्रदेश से आई चंदेरी साड़ियां अपनी चमक और लाइटवेट की वजह से फेमस हैं. सिल्क और कॉटन का कॉम्बिनेशन इन साड़ियों को गर्मियों के लिए भी परफेक्ट बनाता है. अगर आप बहुत ज्यादा हेवी साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, लेकिन क्लासी दिखना चाहती हैं, तो चंदेरी फैब्रिक आपका अच्छा दोस्त बन सकता है.

बांधनी
राजस्थान और गुजरात की ये ट्रेडिशनल साड़ियां अपने टाई एंड डाई पैटर्न के लिए फेमस हैं. बांधनी के चटक रंग किसी भी फंक्शन में आपका लुक निखार देंगे. पूजा-पाठ हो या कोई त्यौहार, बांधनी साड़ी हमेशा आपको फ्रेश और वाइब्रेंट लुक देती है. इसे बांधने का स्टाइल और इसके बारीक डॉट्स हमेशा फैशन में रहते हैं.

चिकनकारी साड़ी
अगर आपको एलिगेंट और सिंपल लुक पसंद है, तो चिकनकारी साड़ियां सिर्फ आपके लिए हैं. लखनऊ की शाही कढ़ाई न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. इस तरह की साड़ी पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी. चिकनकारी साड़ी हर मौसम के लिए सबसे बढ़िया और एवरग्रीन ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः शाही अंदाज की हुई वापसी, जानें Farshi Salwar Suit क्यों है इस Winter Fashion का नया रॉयल स्टेटमेंट?
