Home शिक्षा साइंस स्ट्रीम ले ली, अब आगे क्या? कैसे बनते हैं डॉक्टर, एग्जाम से लेकर नौकरी तक जानें पूरा रोडमैप

साइंस स्ट्रीम ले ली, अब आगे क्या? कैसे बनते हैं डॉक्टर, एग्जाम से लेकर नौकरी तक जानें पूरा रोडमैप

by Neha Singh
0 comment
Medical Career Roadmap

Medical Career Roadmap: अगर मेडिकल करियर के बारे में कोई कन्फ्यूजन है तो यहां आपको डॉक्टर बनने का पूरा रोडमैप दिया गया है.

14 January, 2026

बचपन में सभी एक न एक बार डॉक्टर बनने के बारे में सोचते हैं, लेकिन बड़े होते हुए ज्यादातर बच्चों का इंटरेस्ट किसी और चीज में आ जाता है. डॉक्टर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है. डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत, जुनून, सही दिशा और सही जानकारी की जरूरत होती है. कई बच्चे सही जानकारी न होने के कारण अपना समय बर्बाद कर देते हैं या कोई बड़ी गलती कर बैठते हैं. आज हम आपको डॉक्टर बनने का पूरा रोडमैप बताएंगे कि कैसे आप स्कूल यूनिफॉर्म से सफेद कोट तक पहुंच सकते हैं.

PCB Stream

10वीं के बाद चुनें PCB

डॉक्टर बनने की शुरुआत 12वीं के बाद नहीं बल्कि स्कूल में 11वीं क्लास से ही हो जाती है, जब साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में चुनने का ऑप्शन मिलता है. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको 10वीं की परीक्षा के बाद साइंस स्ट्रीम लेनी होगी. इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ (PCM) या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB). आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को चुनना होगा.

NEET UG एग्जाम

स्कूल पास करने के बाद आपको NEET UG का एग्जाम देना होगा. यह बहुत कठिन परीक्षा होती है, इसलिए आपको अपनी डॉक्टर बनने की तैयारी 11वीं क्लास से ही करनी होगी, इससे आपको NEET UG के एग्जाम में मदद मिलेगी.

NEET Exam

MBBS एडमिशन

 NEET UG एग्जाम में आपको अच्छे स्कोर लाने होंगे. इसके बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में एडमिशन मिलता है. हर कॉलेज का अपना कट-ऑफ स्कोर होता है. MBBS का कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है.

MD/MS कोर्स

  • MBBS करने के बाद आप चाहें तो प्रैक्टिस कर सकते हैं या फिर आगे मास्टर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • मास्टर्स के लिए आपको  NEET PG का एग्जाम देना होगा, जिसे पास करने के बाद आपको MD/MS कोर्स में एडमिशन मिलता है. यह डिग्री तीन साल की होती है.
  • सुपर स्पेशियलाइजेशन के लिए आपको DM/MCh का कोर्स करना होगा. यह दो-तीन साल का होता है.
  • MBBS पास करने के बाद अगर आप AIIMS या JIPMER में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको INI-CET का एग्जाम देना होगा.
  • अगर आप विदेश से MBBS करके आए हैं तो भारत में लाइसेंस पाने के लिए आपको FMGE का एग्जाम देना होगा.
doctor

प्रैक्टिस कैसे शुरू करें?

डॉक्टर बनने के बाद आप सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार या राज्य सरकार के विभागों में नौकरी के लिए आपको UPSC का कंबाइंड मेडिकल एग्जाम देना होगा. आप अपना क्लिनिक खोलकर भी काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर या रिसर्चर के रूप में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Airforce में शामिल होने का सुनहरा मौका, अग्निवीर वायु भर्ती 2027 नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?