Virat Kohli Comeback: क्रिकेट के मैदान पर इंडियन क्रिटेट टीम के स्टार विराट कोहली का राज अभी भी कायम है. फैंस भी उनकी धमाकेदार वापसी से बहुत खुश हैं.
14 January, 2026
Virat Kohli Comeback: क्रिकेट के मैदान से आई खबर ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. हमारे फेवरेट विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो आखिर वो क्रिकेट की दुनिया के किंग क्यों हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में शानदार हॉफ सेंचुरी लगाने के बाद, विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्पॉट पर वापस आ गए हैं. उन्होंने इस बार रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा दिया है.
बरकरार है जलवा
37 साल की उम्र में ये कारनामा करना विराट कोहली के शानदार फॉर्म को दिखाता है. जुलाई 2021 के बाद ये पहला मौका है जब विराट फिर से नंबर वन की कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं, एक्स इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन रोहित शर्मा अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. रविवार को हुए पहले वनडे मैच में भारत ने ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था. इसमें कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ेंःT20 विश्व कप के कार्यक्रम में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव, भारत पर जताया ICC ने भरोसा; कही ये बात
विराट का कमाल
विराट कोहली की हाल ही की वनडे मैच परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रही है. अपनी पिछली 5 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 74 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135, 102 और 65 रन, और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन बनाए हैं. विराट कोहली को पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर 1 रैंकिंग मिली थी. वहीं, अब ये 11वां मौका है जब वो टॉप पर आए हैं. आज की तारीख तक, वो कुल 825 दिनों के लिए नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है.
बाकी खिलाड़ियों का हाल
इंडियन क्रिकेट टीम के वनडे कैप्टन शुभमन गिल ने इस लिस्ट में अपना 5वां नंबर बनाए रखा है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल भी 71 गेंदों पर 84 रन बनाने के बाद एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं. वो अब किंग कोहली से सिर्फ एक रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. बात करें बॉलर्स की तो, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 5 नंबर ऊपर चढ़कर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जैमीसन ने भी 41 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद 27 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वो भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह के साथ 69वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में नहीं खेलने की बात पर अड़ा बांग्लादेश, ICC से चर्चा जारी; BCB बोला- सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
