Home Latest News & Updates T20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह ने की खास अंदाज में तैयारी, Video आया सामने; आसपास घूमता रहा बेटा

T20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह ने की खास अंदाज में तैयारी, Video आया सामने; आसपास घूमता रहा बेटा

by Sachin Kumar
0 comment
T20 World Cup 2026 Jasprit Bumrah Video Viral

T20 World Cup 2026 : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह का आराम दिया गया है. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस दौरान उनका बेटा भी है.

T20 World Cup 2026 : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेल रही है और इसके बाद 21 जनवरी से उसको पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलनी है. साथ ही आगामी टी-20 विश्व कप के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. फिलहाल मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का एलान पहले किया जा चुका है और इस दौरान सबसे अहम जिम्मेदारी गेंदबाज जसप्रीम बुमराह के ऊपर रहने वाली है. विश्व कप शुरू होने से पहले बुमराह का एक वीडियो सामने आया है और इस दौरान वह अपने बेटे के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते आए नजर

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, ताकि वह टी-20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर सके. इसी बीच उनका प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने बेटे के साथ खेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही बुमराह का बेटा भी गेंद फेंकता हुआ दिखा. वहीं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है. आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह का पिछले एक साल में टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं.

ऐसा रहा गेंदबाज का प्रदर्शन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अभी तक इंटरनेशनल करियर में 3 विश्व कप खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 18 मैचों में 14.3 की औसत से कुल 26 विकेट चटकाए हैं. साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट का है. अगर इनके इकोनॉमी रेट की बात की जाए तो उन्होंने 5.44 का है. बुमराह अपने करियर में दूसरी बार टी-20 विश्व कप भारत में खेलेंगे और इससे पहले वह साल 2016 में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

नए साथ ने किया प्रेरित : बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ट्रेनिंग के दौरान मुझे नए साथी खूब प्रेरित किया. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि बुमराह प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनका बेटा अंगद आसपास घूम रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है और इसको यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- King Kohli की धमाकेदार वापसी, Rohit Sharma को पछाड़कर फिर बने नंबर 1 बल्लेबाज!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?