Mumbai civic polls: कल यानी 15 जनवरी, 2026 को मायानगरी मुंबई में बीएमसी इलेक्शन के लिए वोटिंग हुई. हालांकि, मुंबई वालों के बीच वोटिंग को लेकर एक्साइटमेंट कम ही दिखी.
16 January, 2026
Mumbai civic polls: मुंबई की धड़कन कहे जाने वाले बीएमसी चुनावों के नतीजे आने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मायानगरी मुंबई ने अपनी सरकार चुनने के लिए वोट तो डाले, लेकिन इस बार वोटिंग का ग्राफ पिछले चुनाव के मुकाबले थोड़ा नीचे गिरा. अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस बार मुंबई नगर निगम चुनावों में कुल 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अगर हम साल 2017 के इलेक्शन की बात करें, तो तब 55.53 प्रतिशत लोगों ने घरों से निकलकर अपना कीमती वोट दिया था. यानी इस बार मुंबई वालों की एक्साइटमेंट में लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई.
कहां दिखा दम और कहां सुस्ती?
मुंबई के अलग-अलग इलाकों में वोटिंग का मिजाज भी एकदम अलग ही रहा. भांडुप के वार्ड नंबर 114 के निवासियों ने इस मामले में बाजी मार ली है. यहां सबसे ज्यादा 64.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जो दिखाता है कि यहां के लोग अपनी स्थानीय सरकार चुनने के लिए कितने बेताब थे. दूसरी तरफ, दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कोलाबा ने सबको हैरान कर दिया. यहां सिर्फ 20.88 प्रतिशत मतदान ही रिकॉर्ड किया गया, जो पूरी मुंबई में सबसे कम रहा. ऐसा लगता है कि कोलाबा के लोगों ने छुट्टी का लुत्फ उठाना ज्यादा बेहतर समझा.
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत इन सितारों ने BMC चुनाव में डाला वोट, कहा- रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है
करोड़ों की जंग
मुंबई नगर निगम कोई छोटा-मोटा संस्थान नहीं है, बल्कि ये देश की सबसे अमीर नगर पालिका है, जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये के आसपास रहता है. इतने बड़े बजट और शहर की कमान संभालने के लिए इस बार लगभग 1,700 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुंबई के 1.03 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के पास इन उम्मीदवारों का फ्यूचर तय करने की ताकत थी. इनमें से 52.94 प्रतिशत लोगों ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
नतीजों का इंतजार
वोटिंग खत्म होने के करीब 15 घंटे बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने फाइनल वोटिंग प्रतिशत अनाउंस किए. अब सबकी नजरें इलेक्शन के रिज़ल्ट पर टिकी हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के 25 अलग-अलग केंद्रों पर आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. गौर करने वाली बात ये है कि, 227 सदस्यों वाली बीएमसी के चुनाव काफी लंबे इंतजार के बाद हुए हैं. पिछला कार्यकाल मार्च 2022 में ही खत्म हो गया था, जिसके बाद से इसे प्रशासक द्वारा चलाया जा रहा था. अब देखना ये है कि कम वोटिंग प्रतिशत के बावजूद मुंबई की जनता किसे सत्ता की कुर्सी पर बैठाती है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: बुराड़ी में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार
