Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को धमकी भरे लहजे में कहा कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले आठ यूरोपीय देशों के सामान पर फरवरी से 10 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा.
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को धमकी भरे लहजे में कहा कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले आठ यूरोपीय देशों के सामान पर फरवरी से 10 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा. ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ क्लब में रहते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड को इस शुल्क का सामना करना पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड की खरीद के लिए कोई समझौता नहीं होता है, तो 1 जून से टैरिफ बढ़कर 25% हो जाएगी. रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह डेनमार्क और अन्य यूरोपीय देशों के साथ ग्रीनलैंड की स्थिति पर बातचीत करने के लिए इस शुल्क का इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं. ग्रीनलैंड नाटो सहयोगी डेनमार्क का एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है, जिसे वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं. टैरिफ की धमकी ट्रम्प और अमेरिका के नाटो के दीर्घकालिक साझेदारों के बीच एक समस्याग्रस्त दरार पैदा कर सकती है, जिससे 1949 से चले आ रहे उस गठबंधन पर और अधिक दबाव पड़ेगा जो यूरोप और उत्तरी अमेरिका को सामूहिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है.
अटलांटिक पार के संबंधों को कमजोर करेंगे टैरिफ
ट्रम्प ने बार-बार व्यापारिक प्रतिबंधों का इस्तेमाल करके सहयोगियों और प्रतिद्वंद्वियों दोनों को अपनी इच्छा के अनुरूप झुकाने की कोशिश की है. ट्रम्प मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां उनकी मुलाकात संभवतः उन यूरोपीय नेताओं से होगी जिन्हें उन्होंने अभी-अभी दो सप्ताह से कुछ अधिक समय में शुरू होने वाले टैरिफ की धमकी दी है. डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा कि वाशिंगटन में इस सप्ताह शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ हुई रचनात्मक बैठक को देखते हुए ट्रम्प का यह कदम आश्चर्यजनक था. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के प्रमुख एंटोनियो कोस्टा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टैरिफ अटलांटिक पार के संबंधों को कमजोर करेंगे. उन्होंने कहा कि यूरोप अपनी संप्रभुता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा. ट्रंप लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि अमेरिका को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और खनिज-समृद्ध द्वीप का स्वामित्व होना चाहिए, जिसकी आबादी लगभग 57,000 है और जिसकी रक्षा डेनमार्क द्वारा की जाती है.
रूस और चीन ग्रीनलैंड पर कर सकते हैं कब्जा
इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला के निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए हुए सैन्य अभियान के एक दिन बाद उन्होंने अपनी मांगों को और तेज़ कर दिया. राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि ये शुल्क यूरोपीय देशों द्वारा ग्रीनलैंड में प्रतीकात्मक स्तर पर सैनिकों की तैनाती के प्रतिशोध में लगाए गए हैं, जिसे उन्होंने अमेरिका की “गोल्डन डोम” मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए आवश्यक बताया है. उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि रूस और चीन द्वीप पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर सकते हैं. 1951 के रक्षा समझौते के तहत अमेरिका को पहले से ही ग्रीनलैंड तक पहुंच प्राप्त है. डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कहा है कि 1945 से ग्रीनलैंड में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति 17 ठिकानों और प्रतिष्ठानों पर तैनात हजारों सैनिकों से घटकर द्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित दूरस्थ पिटुफिक अंतरिक्ष अड्डे पर 200 रह गई है. यह अड्डा अमेरिका और नाटो के लिए मिसाइल चेतावनी, मिसाइल रक्षा और अंतरिक्ष निगरानी अभियानों में सहायता करता है. यूरोप में ट्रंप की महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ प्रतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः ‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं’, ट्रंप की धमकियों के खिलाफ एकजुट हुए हजारों लोग, 9 साल की बच्ची ने भी उठाई आवाज
News Source: Press Trust of India (PTI)
