Home मनोरंजन राजकुमार राव और पत्रलेखा ने देवी के नाम पर रखा अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने देवी के नाम पर रखा अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

by Neha Singh
0 comment
Rajkumar Rao Daughter

Rajkumar Rao Daughter: राजकुमार और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर और उसका नाम शेयर किया है.

18 January, 2026

Rajkumar Rao Daughter: बॉलिवुड स्टार राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपनी का नाम रिवील किया है. 15 नवंबर, 2025 को दोनों ने अपनी बेटी का इस दुनिया में वेलकम किया था और अब वे अपना पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. राजकुमार और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर और उसका नाम शेयर किया है. उन्होंने देवी के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखा है.

देखें तस्वीर

जहां एक तरफ बॉलिवुड कपल अपने बच्चों के नाम अपने नाम को मिलाकर या कोई मॉडर्न शब्द से जुड़ा हुआ रख रहे हैं, वहीं राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने देवी के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है ‘हाथ जोड़कर और पूरे दिल से, हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं- ‘पार्वती पॉल राव.’ हालांकि फोटो में बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन राजकुमार और उनकी पत्नी ने बड़े प्यार से बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ है.

पार्वती का मतलब

नाम का असर बच्चे के गुणों पर पड़ता है, इसलिए लोग भगवान के नाम पर अपने बच्चों का नाम रखते हैं. पार्वती भगवान की शिव की पत्नी का नाम है. पार्वती नाम का मतलब है- पहाड़ों की बेटी, इसिलए पार्वती नाम को शांत और दयालु माना जाता है. हर नाम का असर बच्चे के गुणों पर पड़ता है, इसलिए लोग भगवान के नाम पर अपने बच्चों का नाम रखते हैं.

Rajkumar Rao and Patralekha Wedding

स्टार्स लुटा रहे प्यार

पार्वती के नाम और फोटो पर स्टार्स और फैंस कमेंट में प्यार लुटा रहे हैं. तारा सुतारिया ने दिल बनाया. दीया मिर्जा ने लिखा, “पार्वती से मिलने का इंतजार कर रही हूं.” सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और भूमि पेडनेकर सभी ने अपना प्यार भेजा है. गौरतलब है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ में शादी की थी. दोनों ने अपनी चौथी एनिवर्सरी के दिन ही अपनी बेटी का वेलकम किया और अब काफी खुशी से मैरिड लाइफ और पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. वर्फफ्रंट की बात करें तो राजुकमार की पिछली फिल्म मालिक थी और अब उन्हें 2026 में टोस्टर फिल्म में देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bollywood के लिए ‘धुरंधर’ रहा 2025 का साल, इन स्टार्स ने तोड़े रिकॉर्ड, सबसे ऊपर Ranveer Singh का नाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?