Home Latest News & Updates मैच से पहले रोहित-विराट का बुखार इंदौर पर छाया, जानें ग्राउंड के पास जमा हुए फैंस क्या-क्या बोले?

मैच से पहले रोहित-विराट का बुखार इंदौर पर छाया, जानें ग्राउंड के पास जमा हुए फैंस क्या-क्या बोले?

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs NZ 3rd ODI Cricket Fans Virat Kohli and Rohit Sharma

IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में कड़ाके की टक्कर की उम्मीद है. हालांकि, फैंस ने उम्मीद जताई है कि रो-को इस ग्राउंड पर कमाल करेंगे और मैच को भारत की झोली में डालेंगे.

IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीत तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान सबकी निगाहें तीसरे मुकाबले पर टिकी है क्योंकि जो भी यह मैच जीतेगा वह सीरीज पर कब्जा जमाएगा. इस सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं. जहां उन्हें देखने के लिए क्रिकेट फैंस की भारी संख्या पहुंची हैं और वह लोग कह रहे हैं कि पूरे इंदौर पर RO-KO का जादू झूमकर चल रहा है. इस दौरान फैंस ने जमकर ‘रो-को’ ‘रो-को’ नारे लगाए. एक फैंस ने कहा कि हमें रो-को से उम्मीदें हैं और एक बार फिर रोहित शर्मा दोहरी सेंचुरी लगाएंगे. भारत पिछला मुकाबला हार गया था क्योंकि वे दोनों अच्छा नहीं पाए थे, लेकिन आज हालात बिल्कुल अलग हैं.

ग्राउंड के बाहर के एक दूसरे फैंस ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का बुखार इंदौर शहर पर छाया हुआ है. स्टार जोड़ी के समर्थक उम्मीद कर रहे हैं कि उनके हीरो सेंचुरी बनाकर तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत को जीत दिलाएंगे.

कीवी के खिलाफ नहीं चुनौती आसान

इसके अलावा फैंस ने यह भी माना कि कीवी के खिलाफ चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है. हालांकि, उन्होंने रो-को की जोड़ी पर भरोसा जताया कि वे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर कभी भी वनडे सीरीज न हारने वाले रिकॉर्ड को कायम करने में कामयाब होंगे. बता दें कि भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के 93 रनों की बदौलत मैच जीता था, लेकिन दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा और ब्लैक कैप्स ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली. अब निर्णायक तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो ऐतिहासिक रूप से हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (WK), माइकल ब्रेसवेल (C), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनॉक्स.

यह भी पढ़ें- NZ के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, सीरीज 1-1 से बराबर; देखें प्लेइंग-11

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?