Home Top News ‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं’: ट्रंप के विरोध में उतरे ब्रिटेन के PM, डेनमार्क की संप्रभुता का समर्थन

‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं’: ट्रंप के विरोध में उतरे ब्रिटेन के PM, डेनमार्क की संप्रभुता का समर्थन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
'ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं': ट्रंप के विरोध में उतरे ब्रिटेन के PM स्टारमर, डेनमार्क की संप्रभुता का किया समर्थन

Greenland dispute: ग्रीनलैंड के मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में उतर आए हैं. स्टारमर ने यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त टैरिफ को पूरी तरह गलत बताया.

Greenland dispute: ग्रीनलैंड के मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में उतर आए हैं. स्टारमर ने यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त टैरिफ को पूरी तरह गलत बताया. ट्रंप द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस योजना के बारे में पोस्ट करने के बाद स्टारमर ने शनिवार रात को अन्य यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर प्रस्तावित कदम का विरोध किया. ट्रंप ने ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और फिनलैंड से अमेरिका में आयात होने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. आर्कटिक में स्थित स्वायत्त द्वीप ग्रीनलैंड पर समझौता होने तक यह टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत तक भी हो सकता है. लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में स्टारमर ने कहा कि ग्रीनलैंड पर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. यह डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है. इसका भविष्य ग्रीनलैंड और डेनमार्कवासियों के हाथों में है.

यूरोपीय सहयोगी नहीं होंगे ब्लैकमेलः क्रिस्टर्सन

उन्होंने कहा कि हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आर्कटिक सुरक्षा नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के लिए महत्वपूर्ण है और सहयोगी देशों को आर्कटिक के विभिन्न हिस्सों में रूस से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए मिलकर और अधिक प्रयास करने चाहिए. नाटो सहयोगी देशों की सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन पर टैरिफ लगाना पूरी तरह गलत है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम निश्चित रूप से इस मामले को सीधे अमेरिकी प्रशासन के सामने उठाएंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्रंप की धमकी को अस्वीकार्य बताया. मालूम हो कि ग्रीनलैंड और डेनमार्क में हजारों लोग जबरन अमेरिकी अधिग्रहण के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. मैक्रॉन ने कहा कि हम किसी भी तरह की धमकियों से प्रभावित नहीं होंगे. स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यूरोपीय सहयोगी ब्लैकमेल नहीं होंगे.

टैरिफ से कमजोर होंगे ट्रांसअटलांटिक संबंध

उन्होंने कहा कि स्वीडन वर्तमान में अन्य यूरोपीय संघ देशों, नॉर्वे और यूनाइटेड किंगडम के साथ संयुक्त समाधान खोजने के लिए गहन चर्चा कर रहा है. वहीं, X पर एक पोस्ट में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता अंतरराष्ट्रीय कानून के मूलभूत सिद्धांत हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ से ट्रांसअटलांटिक संबंध कमजोर होंगे और खतरा पैदा होगा. अगले सप्ताह ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में वार्षिक विश्व आर्थिक मंच में वॉन डेर लेयेन और अन्य यूरोपीय नेताओं से मिलने वाले हैं, जहां ग्रीनलैंड का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा. शनिवार को अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि डेनमार्क के लिए योगदान देने का समय आ गया है क्योंकि विश्व शांति दांव पर है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ तभी समाप्त होंगे जब ग्रीनलैंड की पूर्ण खरीद के लिए एक समझौता हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूरोपीय संघ के देशों के साथ व्यापार युद्ध की ओर अमेरिका? ट्रंप की चेतावनी: जून तक 25% टैरिफ

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?