Home Lifestyle दुल्हन की बहनें ध्यान दें! ये रहा पूरी शादी का आउटफिट कलेक्शन, हल्दी से लेकर रेिसेप्शन पार्टी तक हर फंक्शन में चमकेंगी आप

दुल्हन की बहनें ध्यान दें! ये रहा पूरी शादी का आउटफिट कलेक्शन, हल्दी से लेकर रेिसेप्शन पार्टी तक हर फंक्शन में चमकेंगी आप

by Neha Singh
0 comment
Bride Sister Outfit Collection

Bride Sister Outfit Collection: अगर आपको अपने आउटफिट के बारे में समझ नहीं आ रहा है, तो हम आपके लिए पूरी शादी का कलेक्शन लेकर आए हैं.

18 January, 2026

Bride Sister Outfit Collection: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. अगर आपकी बहन की भी शादी होने वाली है तो अब आउटफिट चुनने में आपकी हालत खराब होने वाली है. शादी वाले घर में दुल्हन के बाद सबसे सुंदर लगने का हक सिर्फ उसकी बहन को होता है. इसलिए बहनों का आउटफिट, जवेलरी और मेकअप सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए. लेकिन शादी वाले घर में काम के चक्कर में अक्सर कुछ न कुछ गड़बड़ी हो जाती है. अगर आपको अपने आउटफिट के बारे में समझ नहीं आ रहा है, तो हम आपके लिए पूरी शादी का कलेक्शन लेकर आए हैं. यहां ब्राइड टू बी की पार्टी से रिसेप्शन पार्टी तक के लिए आउटफिट आइडिया दिए गए हैं.

बैचलर पार्टी

बैचलर पार्टी ब्राइड के साथ आखिरी बार एन्जॉय करने वाली पार्टी होती है. अगर आप कमफर्टेबल रहना चाहती हैं तो सैटिन नाइट सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें आपकी पिक्चर्स बहुत क्यूट आएंगी. वहीं अगर आपको सैसी लुक चाहिए तो बॉडीकॉन ड्रेस पहनना एक अच्छा आइडिया है. ध्यान रहे कि ब्राइड की ड्रेस आपसे अलग हो.

हल्दी

Haldi Outfit

हल्दी फंक्शन के लिए एक परफेक्ट यूनीक येलो ड्रेस मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आप एक यूनीक टच देकर अपना आउटफिट खास बना सकते हैं. आप पंजाबी स्टाइल सूट सलवार और जूती पहन सकती हैं और इसके साथ परांदा लगाकर सबसे अलग दिख सकती हैं. अगर आपको इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो आप पैंट्स या शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहनकर एक आउटफिट क्रिएट कर सकती हैं.

मेहंदी

Mehndi Outfit

मेहंदी फंक्शन के लिए ये तीनों ही आउटफिट परफेक्ट हैं. ये तीनों शरारा स्टाइल आउटफिट हैं, लेकिन इनके अलग टॉप के साथ. आप श्रग के साथ अपना मेहंदी आउटफिट क्रिएट कर सकती हैं या सूट के साथ. कुछ हटकर पहनने के लिए कलरफुल फुदनों वाली ड्रेस अच्छी है.

शादी

Bridesmaid Wedding Outfit

सारे फंक्शन में सबसे जरूरी दिन शादी का होता है शादी का. इस दिन आपको अपना सबसे बेस्ट वर्जन दिखाना जरूरी है. आप चाहे तो शिमरी साड़ी स्टाइल लहंगा पहन सकती हैं. ब्लू कलर के लहंगे में भी आप सबके बीच में चमकेंगी. पिंक कलर तो हर लड़की पर बहुच जचता है, एक पिंक लहंगा भी शादी डे के लिए अच्छा आइडिया रहेगा. हालांकि अपनी ज्वैलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल का ध्यान रखें ताकि आपका पूरा लुक निखरकर आए.

रिसेप्शन पार्टी

Reception party look

शादी के बाद भी ग्लैमर कम नहीं होना चाहिए और सबसे ग्लैमरस लुक के लिए साड़ी पहनना बेस्ट चाइस है. आप न्यूड कलर की शिमरी साड़ी पहन सकती हैं. अगर आपको डार्क कलर पसंद है तो रेड, ब्लू, पिंक या ब्लैक कलर की साड़ी पहनिए. इसके साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल रखें या पोनीटेल बनाइएं. लीजिए अब शादी में आउटफिट की टेंशन खत्म.

यह भी पढ़ें- बहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?