Home मनोरंजन 40 साल का वो सितारा जो अब खुद बन चुका है एक तारा! जानें Sushant Singh Rajput के अनसुने किस्से

40 साल का वो सितारा जो अब खुद बन चुका है एक तारा! जानें Sushant Singh Rajput के अनसुने किस्से

by Preeti Pal
0 comment
40 साल का वो सितारा जो अब खुद बन चुका है एक तारा! जानें Sushant Singh Rajput के अनसुने किस्से

Happy Birthday Sushant: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत अगर जिंदा होते, तो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे होते. खैर, आज इस मौके पर उनके बारे में कुछ खास बाते जानते हैं.

21 January, 2026

अगर वक्त का पहिया थोड़ा अलग घूमता, तो आज बॉलीवुड स्टार, सुशांत सिंह राजपूत अपना 40वां जन्मदिन मना रहे होते. भले ही सुशांत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनकी फिल्में और उनके बड़े-बड़े सपने आज भी लाखों यंगस्टर्स के दिलों में जिंदा हैं. सुशांत सिर्फ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि वो लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन थे. उन्होंने बताया कि एक सिंपल लड़का भी अपने बड़े सपनों को पूरा कर सकता है. उन्होंने छोटे शहर से निकलकर आसमान के सितारों को छूने की हिम्मत की थी.

एक यादगार सफर

सुशांत के फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म ‘काय पो छे!’ से हुई थी. पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया था कि वो लंबी रेस दौड़ने वाले हैं. वैसे, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सुशांत एकता कपूर के टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो चुके थे. खैर, ‘काय पो छे!’ के बाद ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में उन्होंने एक चुलबुले लड़के का रोल किया. फिर ‘पीके’ में अपने छोटे लेकिन इंटेंस रोल से सुशांत ने फिर लोगों का दिल जीत लिया.

 यह भी पढ़ेंः Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज

टर्निंग पॉइंट

सुशांत सिंह राजपूत के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट थी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’. पर्दे पर धोनी के किरदार को उन्होंने सिर्फ जिया ही नहीं, बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट तक को ऐसे उतारा कि लोग दंग रह गए. इसके बाद सुशांत ने ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी वर्सेटिलिटी का लोहा मनवाया. साल 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छिछोरे’ में उन्होंने जो मैसेज दिया, वो आज भी यंगस्टर्स के लिए इंस्पिरेशन है. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने जाते-जाते सबकी आंखों में आंसू छोड़ दिए, लेकिन उनकी मुस्कुराहट ने हमेशा के लिए यादों में घर कर लिया.

एस्ट्रो लव

सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ फिल्मों के लिए याद करना सही नहीं होगा. वो बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में से थे, जिनका दिमाग क्वांटम फिजिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स और यूनिवर्स को जानने में लगता था. उनके पास एक एडवांस टेलिस्कोप भी था, जिससे वे घंटों तारों और प्लेनेट को देखते थे. सुशांत प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे और हमेशा कुछ नया पढ़ने और सीखने के लिए तैयार रहते थे.

दिलों में रहेंगे सुशांत

आज सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए हम सिर्फ उनकी फिल्मों को सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस जज्बे को सलाम कर रहे हैं जिसने हमें सिखाया कि सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिए जी-जान लगा देना ही जिंदगी है. सुशांत की फिल्मों की लिस्ट भले ही छोटी हो, लेकिन उनका असर काफी बड़ा है. ‘काय पो छे!’ से लेकर ‘दिल बेचारा’ तक, सुशांत ने हमें एक ऐसी दुनिया दी, जहां हार मान लेना ऑप्शन में ही नहीं है. हां, मगर वो खुद रीयल लाइफ में हार मान गए थे. अगर वो थोड़ी हिम्मत दिखाते तो, आज फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे होते और उनकी अगली फिल्मों का इंतज़ार कर रहे होते.

 यह भी पढ़ेंः OTT पर लगेगा थ्रिलर का तड़का, ये 5 नई फिल्में उड़ा देंगी नींद, रिमोट को हाथ भी नहीं लगा पाएंगे आप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?