Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर अभिषेक सुर्खियों में आ गए हैं. इसके अलावा वह 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Abhishek Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. इस दौरान भारतीय टीम ने 48 रनों से मैच जीत लिया. साथ ही इस जीत में खास भूमिका अभिषेक वर्मा की रही. उन्होंने तूफानी अंदाज में 35 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और इस दौरान अभिषेक ने 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए. अभिषेक वर्मा ने इस तूफानी पारी के बाद कई रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया. भारतीय बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया है कि अब पावरप्ले में उनसे बड़ा हिटर शायद ही कोई हो.
नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाज के ऊपर दबाव बनाकर रखा और 22 गेंदों में अर्धशतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया. यह भारत की तरफ से किसी बल्लेबाज की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले साल 2020 में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
पावरप्ले में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
अभिषेक शर्मा ने 6 जुलाई, 2024 को अपना टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 6 ओवर में 49 छक्के लगाए हैं और ये किसी अन्य बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं. दूसरी नंबर पर पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान आते हैं. उनके नाम 28 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो कोई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के आसपास नहीं है. ये आंकड़ा बताता है कि अभिषेक कितने आक्रामक बल्लेबाज है और पावरप्ले में एक मजबूत शुरुआत भी दे सकते हैं.
ये हैं टॉप चार बल्लेबाज
- अभिषेक शर्मा- 49 छक्के.
- साहिबजादा फरहान- 28 छक्के.
- ब्रायन बेनट- 25 छक्के.
- शाई होप- 24 छक्के.
तेज फिफ्टी लगाने के मामले में पहुंच टॉप पर
अभिषेक शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी टॉप पर पहुंच गए हैं. अभी तक अभिषेक ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 8 बार 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. वहीं, इसके बाद फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें- NZ के खिलाफ सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर के खिलाफ लगे नारे? कोहली भी रह गए हैरान; देखें वीडियो
